रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने प्रत्येक रविवार को बड़े सहरिया बाहुल्य ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान लिया गया, जो कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई थी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क विभाग एवं डब्ल्यूएचओ, जाईपाईगो, एनीमिया मुक्त भारत व आईपास जैसी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि मौसम बदलने के साथ बीमारियों का खतरा बढ़ता है, ऐसे में स्वास्थ्य अमले को अधिक सजगता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने पीएचई व पंचायत विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, जिससे कुओं व तालाबों का पानी पीने से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन की सुविधा प्रारंभ की जाए, जिससे आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही जिला अस्पताल की क्षमता 200 बिस्तरों तक बढ़ाने की कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है।
धरती आभा अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, नवीन आधार सेंटरों का प्रचार-प्रसार और टीकाकरण की ड्यू लिस्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी कि जो कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतते हैं, उनकी विभागीय जांच कर निलंबन, वेतनवृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति जैसी कार्यवाही की जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने कोविड संबंधी तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल कराई जा चुकी है तथा जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू होगा। शेष विकासखंडों के प्लांट बजट मिलते ही चालू कर दिए जाएंगे। कोविड मरीजों के लिए पलंग आरक्षित किए गए हैं और आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
बैठक में आईपास और एनीमिया मुक्त भारत जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने कार्यों की जानकारी दी। विशेष रूप से एनीमिया से बचाव, मातृ मृत्यु दर में कमी, और बच्चों की पोषण स्थिति सुधारने हेतु जरूरी निर्देश दिए गए।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
85