✍️ डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली | राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder Case) में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने पुलिस और जनता दोनों को चौंका दिया है। गुवाहाटी से लेकर इंदौर और फिर वाराणसी तक फैले इस रहस्यमयी केस में अब ये साबित हो गया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या का पूरा प्लान अपने प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) के साथ मिलकर रचा था।
‘ऑपरेशन हनीमून’ में शामिल 20 अधिकारियों की टीम ने 50 किमी तक खंगाले CCTV
मेघालय पुलिस की 20 सदस्यीय विशेष टीम ने 50 किलोमीटर के दायरे में 42 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले। इसमें सोनम को घटनास्थल से महज 10 किलोमीटर पहले तीन अन्य संदिग्धों के साथ देखा गया। हत्या 23 मई को हुई, जब सभी आरोपी गुवाहाटी में सोनम के होमस्टे के पास होटल में रुके थे।
हत्या के बाद सोनम की यात्रा – Guwahati से Indore और फिर वाराणसी
हत्या के बाद सोनम ने 23 मई को गुवाहाटी से ट्रेन पकड़ी और 25 मई को इंदौर पहुंची। यहां उसने एक दिन प्रेमी राज कुशवाहा के साथ किराए के कमरे में बिताया और फिर एक ड्राइवर के जरिए वाराणसी रवाना हुई। वाराणसी से वह बस द्वारा गाजीपुर पहुँची। इस दौरान सोनम और राज लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहे।
प्यार या साजिश? शादी के 10 दिन बाद शुरू हुआ खूनी खेल
पुलिस के अनुसार, सोनम की मंशा शादी के बाद से ही पति को रास्ते से हटाने की थी। उन्होंने साथ में एक भी फोटो नहीं खिंचवाई, जिससे पुलिस को शक गहरा गया। हत्या के दिन 2:15 बजे जब राजा की हत्या हुई, तो सोनम ने कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर लिखा:
“सात जन्मों का साथ है” — एक ऐसा पोस्ट जिसने पुलिस को पूरी तरह से चौंका दिया।
-
सबूतों की चाक-चौबंद कड़ी : खून से सनी शर्ट, रेन्कोट, और मोबाइल ट्रैकिंग
-
घटनास्थल पर आकाश की खून से सनी शर्ट और सोनम का रेन्कोट मिला।
-
रेन्कोट 6 किलोमीटर दूर बरामद हुआ, जिसे पुलिस भटकाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
-
आरोपी आनंद कुर्मी वही कपड़े पहने पकड़ा गया जो घटना के समय पहने थे।
-
हत्या के बाद सभी आरोपी 11 किलोमीटर दूर एक तय लोकेशन पर मिले।





