रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के प्राथमिक स्कूल नुन्हेटा, पोहरी में आयोजित “सृजन यूथ कनेक्ट कार्यक्रम” का समापन हुआ। इस 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में किशोरों और किशोरियों को आत्मरक्षा, कानूनी जानकारी, जीवन कौशल, जेंडर संवेदनशीलता, बाल विवाह, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जिले की पुलिस, विकास संवाद संस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और बाल कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का उद्देश्य था किशोरों को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करना, ताकि वे न केवल अपने अधिकारों से परिचित हों, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को भी निभा सकें। शिविर में 15 दिनों तक विभिन्न प्रकार की इंडोर और आउटडोर गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जैसे जुम्बा पीटी, मार्शल आर्ट, योगा, साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों पर शिक्षा, नशामुक्ति, महिला और बाल अधिकारों पर संवाद सत्र और आत्मरक्षा के व्यावहारिक सत्र।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को सृजन आत्मरक्षा और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की पृष्ठभूमि समझाई गई। इससे उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग होने और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का अवसर मिला। खासतौर पर वंचित समुदाय के किशोरों और किशोरियों को समुचित अवसर प्रदान कर उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं ने अपनी सीखी हुई गतिविधियों को मार्शल आर्ट और रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया और मंच पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में एडिशनल एसपी श्री संजीव मुले, थाना प्रभारी पोहरी श्रीमती रजनी सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता शर्मा, दानवती आदिवासी सरपंच नोन्हेटा, और विकास संवाद के स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन जिला कॉर्डिनेटर अजय यादव और संदीप नायिक ने किया। राज्य समन्वयक आरती परासर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम से यह साबित होता है कि जब समुदाय, पुलिस और सरकारी विभाग मिलकर काम करते हैं तो किशोरों और किशोरियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकता है, जिससे वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझ सकें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
समापन समारोह में भाग लेने वाले अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम किशोरों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
1,979