चलती बाइक पर मिर्ची झोंककर लूट: बेटी के गले से छीन ले गया हार, पिता की आंखों में झोंकी मिर्ची पीड़िता ने जताया जान का खतरा

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत भौंती थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक पर सवार एक परिवार को निशाना बनाया। बदमाशों ने युवती के पिता की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और युवती के गले से सोने का हार और पुतरिया छीनकर फरार हो गए।
कैसे हुई वारदात
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पीड़िता देवती लोधी अपने पिता कमल सिंह लोधी और मां रामवती लोधी के साथ अपने ससुराल से मायके लौट रही थी। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भौंती थाना क्षेत्र के भोड़ रोड से गुजर रहे थे। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनके करीब आकर वारदात को अंजाम दे डाला।
बदमाशों ने पहले कमल सिंह की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका, जिससे वे बाइक पर ही लड़खड़ा गए और कुछ दूरी पर जाकर रुके। इसी दौरान एक अन्य बदमाश ने झपट्टा मारकर देवती के गले से सोने का हार और पुतरिया झटक ली और तीनों बदमाश तेजी से बाइक पर भाग निकले।
डरी-सहमी पीड़िता ने जताई जान का खतरा
पीड़िता देवती लोधी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि बदमाशों के चेहरे ढंके हुए थे और वे लगातार धमकी दे रहे थे। देवती ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है, उनका कहना है कि उन्हें अब भी बदमाशों से जान का खतरा है।
<span;>> “हम तीनों जैसे-तैसे घर पहुंचे। मिर्ची की वजह से पापा की आंखें जल रही थीं। मैं बहुत डर गई थी, मुझे लग रहा था कि वो हमें मार सकते हैं,” – देवती लोधी, पीड़िता
थाना प्रभारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 “हमने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।” – मनोज राजपूत, थाना प्रभारी, भौंती
लूट की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भोड़ रोड सुनसान रहता है और यहां आए दिन वारदातें होती हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस रोड पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
क्या कहते हैं जानकार
पूर्व पुलिस अधिकारी के. एल. शर्मा का कहना है कि इस तरह की वारदातों में अक्सर सुनसान रास्तों को टारगेट किया जाता है। मिर्ची पाउडर डालना एक पुराना लेकिन खतरनाक तरीका है, जिससे लूट के साथ जान का भी खतरा होता है।
जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम तकनीकी और मानव सूचना स्रोतों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!