✍️ पंकज जैन
मंडीदीप, मध्यप्रदेश | शहर के मिर्ची चौराहा क्षेत्र में पिछले 15-20 वर्षों से सक्रिय एक कुख्यात नशे के अड्डे पर आखिरकार प्रशासन ने कड़ा प्रहार करते हुए उसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया। गांजा और शराब के अवैध कारोबार के लिए बदनाम यह अड्डा अब इतिहास बन चुका है। यह कार्रवाई न केवल नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई थी, बल्कि इसमें नशे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान की झलक भी साफ नजर आई।
SDOP शीला सुराणा की अगुवाई में नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
इस कार्रवाई में सबसे अहम भूमिका निभाई एसडीओपी (SDOP) शीला सुराणा ने, जो बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं। चाहे शराब माफियाओं की धरपकड़ हो या गांजा तस्करों पर रेड – हर बार शीला सुराणा की रणनीति और तत्परता ने पुलिस की कार्रवाई को असरदार बनाया है।
महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने उनकी कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की है। खासकर महिलाएं जिन्होंने सालों से इस अड्डे के कारण असुरक्षा और डर का माहौल झेला था, अब राहत की सांस ले रही हैं। कई महिलाओं ने कहा कि “एसडीओपी मैडम ने जो साहसिक कदम उठाया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है। अब हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित महसूस होता है।”
15 साल पुराना नशे का अड्डा ढहा, अब नहीं होगी ज़हर की सप्लाई
नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सोमवार शाम 5 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 7, रेलवे माल गोदाम के पास स्थित इस अवैध ढांचे को गिरा दिया। यह स्थान वर्षों से गांजा और देशी शराब बेचने व पिलाने का केंद्र था। इससे दो दिन पहले ही मिर्ची चौराहे पर आरोपी गोलू साहू के पास से 6 किलो 420 ग्राम गांजा, बड़ी मात्रा में शराब और नकदी बरामद की गई थी, जिसकी कुल कीमत ₹2.71 लाख से अधिक आंकी गई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, प्रशासन पूरी तैयारी में
कार्रवाई के दौरान एसडीओपी शीला सुराणा के साथ मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे, सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे। नगर पालिका सीएमओ प्रशांत जैन ने खुद कार्रवाई की निगरानी की और जब हाथ से ढांचा नहीं गिरा, तो जेसीबी बुलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त किया गया।
CMO का बयान : अब इस जगह पर नहीं पनपेगा अपराध
सीएमओ प्रशांत जैन ने बताया कि यह स्थान न सिर्फ अवैध था, बल्कि अपराध और सामाजिक गिरावट का केंद्र बन चुका था। उन्होंने कहा, “इस तरह के अड्डों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर पालिका और पुलिस मिलकर लगातार ऐसे अतिक्रमण और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगी।”
गोलू साहू से जब्त हुए नशे के सामान का विवरण :
-
गांजा : 6 किलो 420 ग्राम
-
देशी लाल शराब : 59 क्वार्टर
-
देशी सफेद शराब : 16 क्वार्टर
-
बियर : 5 बोतलें
-
नकद : ₹28,780
कुल अनुमानित मूल्य : ₹2,71,530
जनता का संदेश – “ऐसे ही चलती रही मुहिम, तो खत्म होगा नशे का साम्राज्य”
स्थानीय निवासी, विशेषकर महिलाओं ने मांग की है कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाए ताकि मंडीदीप जैसे कस्बों में नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म हो सके। क्षेत्र की महिलाओं ने एसडीओपी शीला सुराणा को “नारी शक्ति की मिसाल” बताते हुए धन्यवाद दिया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
265