रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | करैरा विकासखंड के ग्राम आमोलपठा में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ तेजस रिपोर्टर की लगातार मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है। फर्जी चिकित्सक पप्पू बघेल द्वारा संचालित अवैध क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई उस दर्दनाक घटना के बाद हुई जिसमें एक मासूम की संदिग्ध मौत गलत इलाज के चलते हो गई।
तेजस रिपोर्टर की पड़ताल से खुली पोल
तेजस रिपोर्टर ने बीते दिनों आमोलपठा में संचालित फर्जी क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोलने वाली खबर प्रकाशित की थी।
खबर में बताया गया था कि किस तरह ग्राम उडवाह निवासी 8 वर्षीय सुखबीर आदिवासी को पप्पू बघेल ने मलेरिया बताकर गलत दवाएं दीं, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।
स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील खंडोलिया, मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य और फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जांच दल जब आमोलपठा पहुंचा तो क्लिनिक बंद मिला। स्थानीय ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि की मौजूदगी में क्लिनिक को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया।
क्लिनिक ही नहीं, घर भी निकला फर्जी डॉक्टर का
जांच में सामने आया कि जिस स्थान पर क्लिनिक चल रहा था, वह एक आवासीय मकान है और उसका स्वामी भी पप्पू बघेल ही है। क्लिनिक में किसी भी तरह की वैध अनुमति या चिकित्सकीय योग्यता प्रमाण नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने थाना पुलिस को भी लिखित सूचना देकर यह सुनिश्चित किया कि क्लिनिक दोबारा न खोला जाए।
अमोलपठा में केवल 5 पंजीकृत मेडिकल स्टोर
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शिवपुरी जिले में कुल 151 क्लिनिक और नर्सिंग होम पंजीकृत हैं, जबकि आमोलपठा गांव में सिर्फ 5 पंजीकृत मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं:
1. शर्मा मेडिकल स्टोर – फार्मासिस्ट रामनिवास शर्मा
2. जीवन मेडिकल स्टोर – महावीर प्रसाद जैन/वेद प्रकाश जैन
3. जय मां मेडिकल स्टोर – रामगोपाल
4. चंचल मेडिकल स्टोर (राजगढ़) – वर्तमान में बंद
5. गरिमा क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर – डॉ. आशीष जैन (B.H.M.S, D.Pharma)
इनके अलावा क्षेत्र में कोई अधिकृत डॉक्टर या क्लिनिक नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा असल कारण
बच्चे की मौत को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। पोस्टमार्टम अधिकारी डॉ. देवेंद्र खरे ने बताया कि मृत्यु का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
तेजस रिपोर्टर की मुहिम रंग ला रही
ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मानव जीवन के साथ खिलवाड़ की घटनाएं कोई नई नहीं हैं, लेकिन तेजस रिपोर्टर की लगातार सक्रिय पत्रकारिता और क्षेत्रीय जमीनी रिपोर्टिंग से अब प्रशासन सतर्क हुआ है।
बीते कुछ महीनों से जिले भर में फर्जी मेडिकल सेवाओं और अवैध क्लिनिकों पर तेजस रिपोर्टर ने जिस तरह से प्रकाश डाला है, उसका सीधा असर अब कार्रवाई के रूप में दिख रहा है।
अब जरूरत सख्त निगरानी की
यह मामला सिर्फ एक कार्रवाई का नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर किस तरह से जान से खिलवाड़ हो रहा है। पप्पू बघेल जैसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कठोर कानूनी कार्रवाई और ऐसे मामलों की समय-समय पर निगरानी बेहद जरूरी है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
1,399