रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर खराब गेहूं और चावल पहुंचने की शिकायतों के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी और बुधवार को खनियाधाना विकासखंड के जुँगींपुर स्थित सरिता वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य और एसडीएम शिवदयाल सिंह धाकड़ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई की।
निरीक्षण में करीब 1400 कट्टे यानी 700 क्विंटल गेहूं खराब पाया गया जिसे वितरण से पहले ही अलग रखवा दिया गया। सवाल यह उठता है कि अब तक शासन-प्रशासन क्या कर रहा था? क्या वह आंखें मूंदकर सो रहा था? यदि शिकायतें नहीं आतीं तो क्या यह खराब गेहूं गरीबों के राशन में बांट दिया जाता?
जांच के दौरान अधिकारियों ने गोदाम में रखे स्टॉक, परिवहन व्यवस्था और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य ने बताया कि खोड और तिंधारी की उचित मूल्य की दुकानों पर 4-5 क्विंटल खराब गेहूं पहुंच चुका था जिसे वितरण से पहले ही वापस बुला लिया गया। इसी तरह पिछोर और बिरौली में 10-11 क्विंटल गेहूं के वितरण को रोका गया है और उसे भी गोदाम में लौटाया जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि इन सभी खराब गेहूं को अपग्रेड किया जाएगा ताकि इन्हें उपयोग के लायक बनाया जा सके। लेकिन स्थानीय लोगों का सवाल है कि जब इतना बड़ा स्टॉक खराब पड़ा था, तो पहले इसकी निगरानी क्यों नहीं की गई?
निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि 2025-26 की उपार्जन प्रक्रिया के तहत 20,761 क्विंटल खाद्यान्न स्टॉक में है और सीहोर से 4500 बोरी चावल व 9000 बोरी गेहूं का उठाव चल रहा है।
निरीक्षण के समय कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत, शाखा प्रबंधक एम.के. अग्रवाल, केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझी और विपणन सहकारी संस्था के प्रबंधक पंकज गुप्ता भी मौजूद रहे।
प्रशासन की यह सक्रियता सराहनीय जरूर है, लेकिन आमजन यह जानना चाहता है कि अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
650