खजूरी कला में शिव महापुराण रूद्र चंडी महायज्ञ की भव्य तैयारी, 27 मई से होगा सात दिवसीय आयोजन

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
भोपाल | खजूरी कला: राजधानी भोपाल के खजूरी कला गांव में इस वर्ष एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। 27 मई से 2 जून 2025 तक सप्त दिवसीय शिव महापुराण रूद्र चंडी महायज्ञ, पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर गांव के समस्त सनातनी शिवभक्त बड़ी ही निष्ठा और भक्ति भाव से तैयारियों में जुटे हैं।
कार्यक्रम स्थल पर भव्य यज्ञ मंडप तैयार किया जा चुका है, जबकि कथा मंच का निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति पर है। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था मुख्य पुजारी आचार्य श्री पंडित जी के मार्गदर्शन में की जा रही है, जिनके नेतृत्व में गांव के युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं।
इस आयोजन की शुरुआत 27 मई को कलश यात्रा, प्रायश्चित स्नान, पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश से होगी। उसी दिन से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा, जो प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगी। यह कथा वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य पंडित सूरज पाठक जी महाराज की मुखारविंद से होगी। उनकी ओजस्वी वाणी और गूढ़ आध्यात्मिक व्याख्यान श्रोताओं को शिवभक्ति के रंग में रंगने वाले हैं।
साथ ही महायज्ञ का आयोजन वाराणसी से आए आचार्य पंडित सुबोध अग्निहोत्री जी के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा। यह यज्ञ न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व बन चुका है।
कार्यक्रम में लगभग 70 कुंडों के माध्यम से रूद्र चंडी महायज्ञ संपन्न होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। समापन दिवस यानी 2 जून को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ इस दिव्य आयोजन का समापन किया जाएगा।
वर्तमान में आयोजन को लेकर ग्रामीणों द्वारा घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आसपास की कॉलोनियों और गांवों में शिवभक्तों में उत्साह की लहर है। सभी वर्ग के लोग मिलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने में जुटे हैं।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सनातन संस्कृति के गौरव को भी प्रकट करता है। खजूरी कला आने वाले दिनों में शिवभक्तों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल बनकर उभरेगा, ऐसी आशा की जा रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!