शासकीय राशन में मिलावट का बड़ा खुलासा: गेंहू में सीमेंट, रेत और कचरा, गुस्साए हितग्राही बोले—कब बंद होगा यह घोटाला?

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पिछोर तहसील की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर घटिया और मिलावटी राशन वितरित किए जाने का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। ताजा मामला सामने आया है शासकीय उचित मूल्य की दुकान, पुरानी गल्ला मंडी का, जहां हितग्राहियों को दिए जा रहे गेहूं में रेत, कचरा और यहां तक कि सीमेंट तक मिला हुआ पाया गया। इस खुलासे के बाद लाभार्थियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की और राशन लेने से इनकार करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
लोग बोले—खरीद केंद्रों से ही आ रहा है खराब गेहूं या गोदाम में हो रही है मिलावट?
हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उन्हें खराब, मिलावटी और अस्वास्थ्यकर राशन दिया जाता है। “हर महीने ऐसी ही स्थिति होती है। कट्टों में मिट्टी, रेत और बजरी निकलती है। अब तो हालात यह हैं कि राशन में सीमेंट भी मिल रहा है,” एक हितग्राही ने कहा। लोगों का सवाल है—क्या यह खराब अनाज सरकारी खरीदी केंद्रों से ही लिया जा रहा है, या फिर गोदामों में जानबूझकर मिलावट कर भेजा जा रहा है?
प्रशासन का तर्क—दुकानदार को मना किया गया है वितरण से, नया गेहूं मंगाया जाएगा
खाद्य आपूर्ति अधिकारी जयदीप राजपूत ने पुष्टि की कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है। “मैंने सेल्समेन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह इस खराब गेहूं का वितरण न करें। जल्द ही गोदाम से नया और गुणवत्तापूर्ण गेहूं मंगवाया जाएगा,” उन्होंने बताया।
ये केवल एक दुकान की बात नहीं—जिलेभर में फैल चुका है ‘खराब गेहूं’ का जाल
मिली जानकारी के अनुसार, यह समस्या सिर्फ एक दुकान तक सीमित नहीं है। मार्च और मई माह में जिले की कई अन्य दुकानों पर भी खराब गेहूं की आपूर्ति हुई है। उदाहरण स्वरूप:
कॉलेज चौराहा, पिछोर (दुकान क्रमांक 507050): सेल्समेन राजेश लोधी को मई माह में 40 कुंटल गेहूं मिला, जिसमें से लगभग 7 कुंटल खराब था। यह माल टपकेश्वर वेयरहाउस से आया था।
तिंधारी (दुकान क्रमांक 507061): मार्च में आए 14 घंटे गेहूं में बजरी और रेत मिली थी। सेल्समेन भारत सिंह लोधी थे।
खोड़ (दुकान क्रमांक 507026): मार्च में आए 80 कुंटल में से 30 कुंटल गेहूं बेहद खराब था, कट्टों पर टैग नहीं लगे थे, सिलाई हाथ से की गई थी। माल जूंगीपुर गोदाम से आया था।
बिरौली (दुकान क्रमांक 507058): जनवरी में आए गेहूं में काली मिट्टी पाई गई थी, टैग विहीन कट्टे थे। माल जूंगीपुर गोदाम से आया।
बरौली (दुकान क्रमांक 507058): मई माह में मिले 29 कुंटल में से 8 कुंटल गेहूं काली मिट्टी से भरा था। सेल्समेन दीपक लोधी।
टैग रहित कट्टों में सबसे अधिक खराब माल
हितग्राहियों का एक और महत्वपूर्ण आरोप सामने आया है—“जो कट्टे टैग रहित होते हैं, उन्हीं में सबसे घटिया माल होता है। जिनमें टैग लगे होते हैं, वे कुछ हद तक ठीक होते हैं। यह स्पष्ट करता है कि टैग रहित माल में जानबूझकर मिलावट की जाती है या फिर यह सबसे घटिया श्रेणी का गेहूं होता है जिसे छुपा कर भेजा जाता है।”
प्रशासन पर गंभीर सवाल—क्यों नहीं होती नियमित गुणवत्ता जांच?
इस पूरे प्रकरण ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार, जब हर महीने हितग्राहियों को मिलावटी और खराब राशन मिल रहा है तो गुणवत्ता परीक्षण कौन कर रहा है? क्या खाद्य विभाग की निगरानी केवल कागजों तक सीमित है?
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी—क्यों नहीं लिया कोई संज्ञान?
इतने बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ियों के बावजूद अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई है। ग्रामीणों और गरीबों की थाली में मिलावटी अनाज पर न तो कोई जवाबदेही तय हो रही है और न ही सख्त कार्रवाई होती दिख रही है।
हितग्राहियों की मांग—दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही, हो गोदामों की जांच
लोगों ने मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। वेयरहाउस से माल लोडिंग, ट्रांसपोर्ट और दुकानों तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो।
यह सिर्फ खराब गेहूं की बात नहीं—यह आमजन के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा मुद्दा है
सरकारी राशन पर निर्भर गरीब परिवारों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न केवल उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालती है, बल्कि यह उनके जीवन स्तर और भरोसे पर भी गहरी चोट करती है। अब वक्त आ गया है कि प्रशासन इस मामले को केवल ‘एक शिकायत’ न मानकर जिलेभर में फैले इस ‘मिलावटी नेटवर्क’ को तोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!