रिपोर्ट – तुल कुमार जै
शिवपुरी | चन्देरी क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा को एक समाज विशेष पर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना चन्देरी में दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें डग्गी राजा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगे हैं।
आवेदक नारायण सिंह यादव, निवासी पुरानी कचहरी चन्देरी, ने थाना चन्देरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूर्व विधायक ने समाज विशेष के प्रति अनर्गल व अमर्यादित टिप्पणी की है। इस आधार पर पुलिस ने गोपाल सिंह चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 के तहत अपराध क्रमांक 251/25 दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत थाना चन्देरी की टीम ने डग्गी राजा की निगरानी शुरू की। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह पूर्व विधायक शिवपुरी की ओर जाते हुए देखे गए, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर ग्राम भरसूला, थाना बामौरकलां, जिला शिवपुरी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ग्वालियर में पेश करने के लिए रवाना किया गया है। पुलिस का कहना है कि चूंकि आरोपी एक जनप्रतिनिधि रह चुका है, इसलिए नियमानुसार उन्हें विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा पर पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में, एक सप्ताह पूर्व ही उनके खिलाफ थाना चन्देरी में अपराध क्रमांक 239/2025 भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 1113.05.2025(2), 296, 351(2) व 3(5) के तहत एक नया मामला भी दर्ज किया गया है।
इस गिरफ्तारी के बाद चन्देरी सहित पूरे अशोकनगर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। डग्गी राजा के समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि विरोधियों ने कानून की जीत बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
समाज में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। चन्देरी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं न केवल प्रशासन के लिए चुनौती हैं बल्कि राजनीतिक वातावरण को भी प्रभावित करती हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
91