रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | सपनों को पंख मिलते हैं जब मेहनत और लगन साथ होती है। खनियाधाना की यंग स्कॉलर एकेडमी की छात्रा निवेदिका जैन ने ऐसा ही कर दिखाया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में निवेदिका ने 500 में से 488 अंक अर्जित कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग क्लास के हासिल की है, जो विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
निवेदिका एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक किराना व्यवसायी हैं और मां गृहिणी हैं। लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद निवेदिका ने पढ़ाई में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी। स्कूल की पढ़ाई के बाद वे रोज़ाना पाँच घंटे घर पर स्वाध्याय करती थीं। उनकी मां ने पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग किया और पढ़ाई का सकारात्मक वातावरण घर में बनाए रखा।
निवेदिका ने बताया, “मैंने किसी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया। स्कूल की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और घर पर नियमित रूप से पढ़ाई की। मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और मेरे आत्मविश्वास का बहुत बड़ा योगदान है।”
यंग स्कॉलर एकेडमी के शिक्षकों ने भी निवेदिका की मेहनत और अनुशासन की सराहना की है। विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है।
खनियाधाना में निवेदिका की इस उपलब्धि की चर्चा हर ओर है। स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
निवेदिका भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनका मानना है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में आत्मविश्वास हो, तो किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।
उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि संसाधन सीमित हों तो भी समर्पण और अनुशासन के बल पर हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। निवेदिका जैन की कहानी आज न केवल खनियाधाना, बल्कि पूरे जिले के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
632