रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड़ द्वारा दिए गए जीरो टोलरेंस के निर्देशों के पालन में खनियांधाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 160 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीओपी अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खनियांधाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रिछाई और नहर के पास दबिश दी। पहली कार्रवाई में पुलिस ने रिछाई गांव में विपिन खटीक के कुएं के पास एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन हमराही बल की सहायता से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम यशपाल उर्फ एजेंट चौहान पुत्र गनपतसिंह चौहान (30) निवासी नदनवारा, थाना खनियांधाना बताया। मौके पर दो प्लास्टिक की कैन से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 12,000 रुपये है। इसके अतिरिक्त करीब 1000 लीटर लहान और शराब बनाने की भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में खनियांधाना पुलिस को सूचना मिली कि रिछाई नहर के पास गौशाला के नजदीक एक व्यक्ति दो बड़ी प्लास्टिक की कट्टियों में शराब लेकर खड़ा है। मौके पर पहुंचने पर वह व्यक्ति भी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम मुंशीलाल पुत्र रोशन जाटव (35) निवासी प्रतापपुरा अछरौनी, थाना खनियांधाना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है। आरोपी के पास भी शराब विक्रय या भंडारण का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इन दोनों कार्रवाइयों में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह भिलाला, प्र.आर. जितेन्द्र रायपुरिया, आरक्षक हेमसिंह, अनूप और संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
404