✍️ डिजिटल डेस्क
Operation Sindoor : भारत द्वारा किए गए गुप्त सैन्य ऑपरेशन “ऑपरेशन सिंदूर” ने आतंक के साम्राज्य की नींव को हिला दिया है। पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के मुख्यालय ‘मरकज़ सुब्हान अल्लाह’ पर किए गए सटीक और जोरदार हमले में आतंकी संगठन के सरगना मौलाना मसूद अजहर के पूरे परिवार के मारे जाने की खबर है।
-
भारत का Surgical Strike 2.0 – जैश का गढ़ ध्वस्त
-
मसूद अजहर को बड़ा झटका – परिवार सहित करीबी सहयोगी मारे गए
-
बहावलपुर में भीषण विस्फोट – जैश का मुख्यालय तबाह
-
ऑपरेशन सिंदूर ने रची इतिहास – आतंकी संगठन की रीढ़ टूटी
क्या अब खत्म होगा जैश-ए-मोहम्मद?
भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना की संयुक्त कार्रवाई में जैश के प्रमुख ऑपरेशनल और ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया, जिसे पुलवामा जैसे आतंकी हमलों की योजना का केंद्र माना जाता रहा है।
ध्वस्त हुआ जैश का गढ़, मारे गए 10 परिवारजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में मसूद अजहर की पत्नी, बेटा, बड़ी बहन और बहनोई सहित उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। इसके अलावा जैश के चार प्रमुख आतंकी सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि भी स्वयं संगठन ने की है।
मारे गए आतंकियों और परिवारजनों में शामिल हैं :
-
मौलाना काशिफ और उसका पूरा परिवार
-
मौलाना अब्दुल रऊफ की बड़ी बेटी
-
चार बच्चे
मसूद अजहर के चार करीबी आतंकी गुर्गे
हमले के बाद सामने आए एक कथित बयान में मसूद अजहर ने कहा – “अच्छा होता कि मैं भी मर जाता।”
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज
बीबीसी उर्दू ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में बताया कि बहावलपुर जिले के अहमदपुर शर्किया क्षेत्र में स्थित मस्जिद सुभान अल्लाह और उससे सटे मदरसे पर चार सटीक हमले किए गए। यह परिसर जैश का संचालन मुख्यालय भी है, जिसे देश के सबसे खतरनाक आतंकी ठिकानों में गिना जाता रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मदरसा करीब 25 एकड़ में फैला है, जहां पहले 800 से अधिक छात्र पढ़ा करते थे। हालांकि, हमले से कुछ दिन पहले ही छात्रों और शिक्षकों को रहस्यमय तरीके से परिसर से हटा लिया गया था।
धमाके की गूंज 2 किलोमीटर तक, मस्जिद ध्वस्त
स्थानीय पत्रकार राजा शफकत महमूद के मुताबिक, मंगलवार रात पहला बड़ा धमाका सुनाई दिया। कुछ ही देर में दूसरा विस्फोट हुआ जिसकी गूंज इतनी तीव्र थी कि दो किलोमीटर दूर स्थित घरों की खिड़कियां टूट गईं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुभान मस्जिद अब पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी है।
जैश-ए-मोहम्मद : एक प्रतिबंधित लेकिन खुलेआम सक्रिय संगठन
मौलाना मसूद अजहर का जन्म बहावलपुर में ही हुआ था और वह पिछले कई वर्षों से एक भारी सुरक्षा घेरे में वहीं रह रहा था। जैश-ए-मोहम्मद पर पाकिस्तान में 2002 में औपचारिक प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक सीमित रहा।
जैश ने खुलेआम न केवल अपने आतंकी शिविरों को संचालित किया, बल्कि आतंकी भर्ती और प्रशिक्षण का सिलसिला भी जारी रखा।
क्यों है ऑपरेशन सिंदूर इतना अहम?
“ऑपरेशन सिंदूर” को भारतीय सैन्य इतिहास में एक टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। यह हमला सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब सीमाओं में बंधकर नहीं देगा।
इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने यह भी दिखा दिया कि सटीक खुफिया जानकारी और सैन्य ताकत के मेल से आतंक की रीढ़ तोड़ी जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और पाकिस्तान की चुप्पी
अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया और सामरिक विशेषज्ञ इस ऑपरेशन को “क्लीन स्ट्राइक” बता रहे हैं।
भारत में सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक शुरूआत है – आतंक के खिलाफ भारत की नीति अब बदल चुकी है।
क्या यह मसूद अजहर के आतंक साम्राज्य का अंत है?
मसूद अजहर के परिवार और करीबी नेटवर्क के खात्मे के बाद जैश-ए-मोहम्मद की संचालन शक्ति और मनोबल को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि संगठन अब भी जिंदा है, लेकिन “ऑपरेशन सिंदूर” ने साफ संकेत दिया है – भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
अस्वीकरणः यह लेख विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और अपुष्ट सूत्रों पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारी की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। पाठकों से अनुरोध है कि वे इस जानकारी को आधिकारिक स्रोतों से सत्यापित करें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
Post Views: 352