इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप में फंसी युवती, प्यार का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, ब्लैकमेल कर ठगे 5.5 लाख; फरार आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | सोशल मीडिया पर बन रही दोस्ती किस हद तक खतरनाक हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण शिवपुरी जिले में सामने आया है। यहां एक युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर यह रिश्ता शोषण और धोखाधड़ी में तब्दील हो गया। युवती ने जब हिम्मत कर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की। फरार चल रहे आरोपी युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी 2025 को शिवपुरी की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आकाश शर्मा नामक युवक से हुई थी। आकाश उम्र 30 वर्ष, ग्राम जुझाई, सिल्लारपुर तिराहा करैरा का निवासी है। उसने खुद को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया और लगातार इंस्टाग्राम पर युवती से संपर्क में रहा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर आकाश ने युवती को मिलने के लिए बुलाया।
मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए और गुप्त रूप से अश्लील वीडियो व फोटो बना लीं। इसके बाद उसने इन वीडियो और फोटो के दम पर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
घटना यहीं नहीं रुकी। 8 अगस्त 2024 को आरोपी ने युवती के बैंक खाते से धोखे से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस आर्थिक ठगी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने आखिरकार महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/25 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया और एक विशेष टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। टीम ने सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की खोजबीन तेज कर दी।
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को 4 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह सिल्लारपुर तिराहा के पास देखा गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी आकाश शर्मा को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस अब डिजिटल सबूतों की भी जांच कर रही है, ताकि आरोप साबित किए जा सकें और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया के खतरे को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी किस तरह तकनीक का दुरुपयोग कर मासूम लोगों को फंसाने की साजिश रचते हैं। महिला थाना की तत्परता और पुलिस अधीक्षक की गंभीरता के चलते आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे युवती को न्याय मिलने की उम्मीद बंधी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सावधानी से संवाद करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!