रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/पोहरी | तेजस रिपोर्टर की लगातार उजागर की जा रही खबरों का बड़ा असर अब ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। पोहरी विकासखंड मुख्यालय पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक दबिश देकर
श्रीराम क्लिनिक को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर सील कर दिया। इस कार्रवाई से जिले भर के अवैध क्लिनिक और झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई है।
सूचना मिलते ही कई क्लिनिक संचालकों ने आनन-फानन में ताले लगाकर अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। यहां तक कि एक संचालक तो खुद को दुकान के अंदर ही कैद कर बैठा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ. सुनील खंडोलिया, मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य एवं फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की टीम को पोहरी भेजा गया।
टीम जब श्रीराम क्लिनिक पहुंची, तो संचालक रविन्द्र सिंह यादव मौके से नदारद थे। क्लिनिक में दो मरीज—महेश सिंह यादव (निवासी कढ़वगंज) और साधना यादव (बूराखेड़ा)—का इलाज चल रहा था। एक कर्मचारी मरीजों को ग्लूकोज चढ़ा रहा था, लेकिन क्लिनिक के पास वैधता संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। मरीजों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर क्लिनिक को सील कर दिया गया।
टीम ने पुराने अस्पताल के सामने स्थित एक अन्य क्लिनिक पर भी दबिश दी, लेकिन संचालक ने खुद को भीतर बंद कर लिया। वहीं किला रोड स्थित एक अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालक भी कार्रवाई की भनक लगते ही ताला लगाकर फरार हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की यह सख्त कार्रवाई झोलाछाप डॉक्टरों के लिए बड़ा संदेश बनकर उभरी है। तेजस रिपोर्टर द्वारा लगातार उठाए जा रहे मुद्दों और रिपोर्टों के असर से स्वास्थ्य महकमा अब हरकत में है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले संस्थानों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
तेजस रिपोर्टर की आवाज अब बन रही है जनता की ताकत—और सिस्टम पर पड़ रहा है उसका असर।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
1,300