✍️ रिपोर्ट : अंकित कुशवाह
मंडीदीप | मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका मंडीदीप द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने बेटियों के सम्मान (Girl Child Empowerment) और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना को साकार रूप दिया। समारोह में संस्कृति, शिक्षा, सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण—इन सभी पहलुओं का खूबसूरत समागम देखने को मिला।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां :
1. बेटियों के सम्मान में हुआ शुभारंभ :
समारोह की शुरुआत कन्या पूजन (Kanya Pujan) और दीप प्रज्वलन (Lamp Lighting) से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता और श्रद्धा से भर दिया।
2. प्रतिभाओं ने मंच को बनाया यादगार :
लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी बालिकाओं ने मनमोहक संगीत, नृत्य (Dance Performances) और मार्शल आर्ट (Martial Arts) प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने बाल प्रतिभाओं की ऊर्जा और आत्मविश्वास को दिल से सराहा।
3. पर्यावरण को समर्पित संदेश :
कार्यक्रम के समापन पर कोसा कुशा भाऊ ठाकरे पार्क में “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” (Plantation Campaign) के तहत पौधारोपण किया गया। यह अभियान बालिकाओं के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना।
4. लाड़ली लक्ष्मी पथ का उद्घाटन :
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, पटेल नगर के पहुँच मार्ग को अब “लाड़ली लक्ष्मी पथ” (Ladli Laxmi Path) के नाम से जाना जाएगा, जिससे यह मार्ग बेटियों के योगदान और गरिमा का प्रतीक बन गया।
उपस्थित गणमान्य अतिथि :
इस आयोजन की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. प्रशांत जैन, पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक पटेल, विनोद चौकसे, शुभम राजपूत, दौलतराम इक्के, अमरेन्द्र सिंह, श्रीमती प्रार्थना चौहान, श्रीमती दीपिका जैन समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विचारों में भी झलका सशक्तिकरण का संदेश :
वक्ताओं ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों, उपलब्धियों और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में इसके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर (Self-Reliant Girls) बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: Tejas Reporter
125