रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी के अंतर्गत शुक्रवार को प्रदेशभर में उत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पिछोर विकासखंड के जनपद सभागार में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुआ। इसके पश्चात विधायक ने पारंपरिक रीति से कन्याओं का पूजन कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विधायक श्री लोधी ने इस अवसर पर कहा, “प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना जैसी योजनाएं बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं। आज प्रदेश की बहनें आत्मनिर्भर होकर हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।”
कार्यक्रम के दौरान जैनब अली, अविका भट्ट, सारा कुरेशी, मान्या यादव, सदफ खान, फातिमा जैहर, गरिमा केवट, शिवांगी सेन और नायरा केवट सहित कई बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी क्लब की सदस्य बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लोकनृत्य, कविता पाठ और नाट्य मंचन शामिल था। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को सराहते हुए बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, उजमा खान, सौरभ शर्मा, लोकेंद्र सिंह यादव, खनियाधाना भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भरदेलिया, जिला मंत्री राजकुमारी लोधी, सतीश शर्मा, एवं महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुरेखा शर्मा और नीतू गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
103