खनियांधाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹48,000 नकद और ताश की गड्डी बरामद

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पुलिस अधीक्षक श्री अमनसिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत खनियांधाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹48,000 नगद एवं एक ताश की गड्डी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई 13 अप्रैल की शाम मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि रेड्डी-अछरौनी रोड स्थित मोनू ढाबे के पास कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए खनियांधाना पुलिस की टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी, जहां पांच व्यक्ति रुपये-पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घनश्याम पाल (38), जगदीश मोगिया (48),

जावेद खान (40), गोपाल साहू (55) एवं संतोष साहू (55), सभी निवासी मुंगावली, जिला अशोकनगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹48,000 नकद और एक 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त करते हुए उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 166/2025 के तहत धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि गुलशन सोनकर, प्र.आर. नीतू सिंह, आर. हेमसिंह, आर. अनूप एवं आर. जयवीर की अहम भूमिका रही।
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अमल:
यह कार्रवाई जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि करती है। शिवपुरी पुलिस का यह प्रयास अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने में अहम साबितनटंकनक हो रहा है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!