रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सनराइज एजुकेशन एकेडमी, सीबीएसई स्कूल खनियांधाना द्वारा बामौर कलां में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों को सुंदर चित्रों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए और अपनी कला प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य विशाल सिंह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन दर्शन और उनके भारत के निर्माण में दिए गए योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ हुई। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है, जिससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं जो सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में कार्य करती है।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से अंबेडकर जी के सामाजिक योगदान, शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण, और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को भावनात्मक और रचनात्मक अंदाज में पेश किया। रंगों की दुनिया में बच्चों की कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा चित्रों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे सभी बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।
प्राचार्य विशाल सिंह ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को मंच मिलता है, साथ ही उनमें आत्म-अभिव्यक्ति की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने बताया कि सनराइज एजुकेशन एकेडमी भविष्य में भी इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य और अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की कला और प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि अंबेडकर जयंती के महत्व को भी रचनात्मक रूप में प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बना।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
251