✍️ रिपोर्ट : राजेश जैन ‘दद्दू’
इंदौर | आज के दौर में जैन धर्मानुयाई पंथों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है। कोई तेरापंथी है तो कोई बीसपंथी। कहीं गुरु को सर्वोपरि माना जा रहा है तो कहीं केवल शास्त्रों को। लेकिन इन सब मतभेदों से ऊपर उठकर ज़रूरत है “आगम पंथ” को अपनाने की – यही संदेश दिया आर्यिका श्री विजिज्ञासा माताजी ने इंदौर के दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय, छत्रपति नगर में आयोजित धर्म सभा में।
माताजी ने कहा, “आज हम भगवान को तो मानते हैं, लेकिन उनके कहे अनुसार जीवन जीने को तैयार नहीं हैं। जब भगवान कहते हैं कि हमारे दुख हमारे ही कर्मों का परिणाम हैं, तो हम उसे स्वीकार करने से पीछे हट जाते हैं।”
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति आगम ग्रंथों (Jain Scriptures) में वर्णित तथ्यों को नहीं मानता, वह मिथ्या दृष्टि (False Belief) का शिकार है।
माताजी के अनुसार, आज जैन धर्म को बचाने और संगठित रखने के लिए ज़रूरी है कि हम न तेरा पंथी बनें, न बीस पंथी – बल्कि केवल आगम पंथी (Agam Panthi) बनें, जो देव, शास्त्र और गुरु – इन तीनों को समान भाव से स्वीकारता है।
धर्म सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें श्री कमल जैन, श्री अतुल जैन एवं डॉ जैनेंद्र जैन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह दीप आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष प्रज्वलित किया गया।
मंगलाचरण श्रीमती बलवंता जैन ने प्रस्तुत किया और मंच संचालन का दायित्व ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन ने निभाया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने जानकारी दी कि आर्यिका श्री के प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक प्रवचन होते हैं, वहीं संध्या 6:30 से 7:30 बजे तक आनंद यात्रा, गुरु भक्ति और प्रश्न मंच जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
74