ग्वालियर किले की प्राचीन जैन प्रतिमाओं के अपमान पर बवाल, FIR की माँग को लेकर शिवपुरी में मौन जुलूस,  पुलिस को सौंपा जाएगा ज्ञापन

SHARE:

✍️ रिपोर्ट : अतुल कुमार जैन
शिवपुरी (Shivpuri) : मध्यप्रदेश के ग्वालियर किले (Gwalior Fort) पर स्थित गोपाचल पर्वत (Gopachal Parvat) की हजारों वर्ष पुरानी Jain प्रतिमाएं, जो स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना हैं, इन दिनों एक गंभीर विवाद का केंद्र बन चुकी हैं। इन प्रतिमाओं का जूते पहनकर अपमान करना और उन पर बैठकर आपत्तिजनक टिप्पणियां (derogatory remarks) करना न केवल धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि भारतीय विरासत पर भी कलंक है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित इस स्थल पर हाल ही में एक परिवार द्वारा बनाई गई रील (reel video) में प्रतिमाओं पर चढ़कर न केवल फ़ोटो खिंचवाए गए, बल्कि अशोभनीय भाषा का भी प्रयोग किया गया। यह वीडियो वायरल होते ही जैन समाज में भारी रोष फैल गया है।

>> गोपाचल पर्वत की जैन धरोहरों के साथ पर्यटकों की बदसलूकी पर फूटा जन आक्रोश
>> जूते पहनकर मूर्तियों पर चढ़े, आपत्तिजनक शब्द बोले – जैन समाज में उबाल
>> 7 अप्रैल को शिवपुरी में मौन जुलूस, पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा ज्ञापन
>> देशभर के जैन संगठन FIR दर्ज कराने के लिए आए साथ
>> हजारों वर्षों पुरानी धरोहर की सुरक्षा पर सवाल – प्रशासन पर दबाव बढ़ा

प्राचीन धरोहर का हो रहा है अपमान, समाज में गहरी नाराजगी

इन मूर्तियों की स्थापना तोमर वंश के शासनकाल में की गई थी और वर्तमान में यह स्थल पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) के संरक्षण में है। यह धरोहर न केवल जैन धर्म के अनुयायियों के लिए पूज्य है, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हालांकि, पिछले कुछ समय से कुछ बेखबर पर्यटक इसे केवल एक फोटो स्पॉट मान बैठे हैं, जो धार्मिक अनुशासन (religious discipline) की पूर्ण अनदेखी करते हुए इन मूर्तियों पर चढ़कर वीडियो बनाते हैं, जिससे समाज की आस्था को गहरा आघात पहुंच रहा है।

7 अप्रैल को मौन जुलूस, FIR की मांग के साथ सौंपा जाएगा ज्ञापन

जैन समाज द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 7 अप्रैल को शाम 4:30 बजे, शिवपुरी के भगवान महावीर स्वामी चौक पर सभी जैन संगठनों के सदस्य, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक काले वस्त्र पहनकर एकत्र होंगे। वहाँ से मौन जुलूस (silent protest march) की शुरुआत होगी, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) पर समाप्त होगा। वहाँ FIR दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जैन संगठनों ने की तीखी प्रतिक्रिया, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी

इस घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ, सकल जैन समाज महापंचायत, जैन मिलन, पुलक चेतना मंच, स्याद्वाद युवा क्लब सहित अनेक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाज के हरिओम जैन, दिनेश जैन, प्रकाश जैन, सूरज जैन, चंद्रसैन जैन, तेजमल सांखला, वाय.के. जैन, पवन जैन, मनोज जैन, धर्मेंद्र जैन, प्रदीप जैन, और महेन्द्र जैन भैयन ने संयुक्त रूप से चेताया कि यदि दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो देशभर में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!