रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के बामौर कलां थाना अंतर्गत ग्राम पिपरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गेहूं की कटाई के दौरान हार्वेस्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान कैलाश रजक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब हार्वेस्टर का चालक लापरवाही पूर्वक मशीन को पीछे कर रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर हार्वेस्टर जब्त कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा?
मृतक के बेटे संजू रजक ने पुलिस को बताया कि उसने खेत नरेंद्र श्रीवास्तव से बटाई पर लिया था और फसल की कटाई के लिए एजेंट प्रमोद प्रजापति द्वारा भेजे गए हार्वेस्टर को बुलाया गया था।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जब हार्वेस्टर गेहूं की फसल काट रहा था, तभी चालक – रामेश्वर पुत्र वीरा प्रजापति उम्र 35 साल सियामपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी ने अचानक पीछे की ओर हार्वेस्टर को चला दिया। इस दौरान कैलाश रजक पीछे खड़े थे और मशीन की चपेट में आ गए। संजू और खेत मालिक के बेटे शिवाजी उर्फ नीटू श्रीवास्तव ने दौड़कर देखा तो कैलाश हार्वेस्टर के पिछले दाहिने पहिए के नीचे दबे हुए थे।
उन्हें बाहर निकालकर देखा गया तो उनकी पसलियों में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कैलाश रजक के परिवार पर इस हादसे के बाद गमों का पहाड़ टूट पड़ा। वह परिवार के मुखिया थे और खेती से ही जीवनयापन कर रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजन सदमे में हैं।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही बामौर कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हार्वेस्टर को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार चाहर ने बताया:
“ग्राम पिपरा के कैलाश रजक की हार्वेस्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। इस मामले में हमने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। हार्वेस्टर को जप्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि किसी और की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।”
सावधानी ही बचाव
यह घटना खेती-किसानी के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है। खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। किसानों और मशीन चालकों को भी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक रहना चाहिए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
764