रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में भूमाफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला एक विधवा महिला और उसके पुत्र से जुड़ा है, जिन्हें अपनी ही संपत्ति के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। न्याय मांगने पर उन्हें न केवल धमकियां दी जा रही हैं, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं।
पीड़िता सीमा शर्मा का आरोप है कि उनके देवर संजीव शर्मा उर्फ संजू और उसके साथी विवेक शर्मा उर्फ बल्ले ने साजिशन उनके सास-ससुर की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब सीमा ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, तो आरोपियों ने उन्हें झूठे वादे कर बहलाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया तो जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
फर्जी वसीयत से हथियाई करोड़ों की संपत्ति!
सीमा शर्मा ने जब इस जमीन घोटाले की शिकायत राजस्व विभाग में की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने फर्जी वसीयत तैयार करवाकर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली। यह मामला फिलहाल एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन आरोपी खुलेआम पीड़िता को केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
“केस वापस लो, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो!”
सीमा शर्मा के बेटे शिवम शर्मा को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं। आरोप है कि विवेक शर्मा उर्फ बल्ले कोलारस में उसके कार्यस्थल तक पहुंचा और खुलेआम धमकी दी—
“अगर केस वापस नहीं लिया, तो हाथ-पैर तुड़वा देंगे या फिर… जान से भी जा सकते हो!”
इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रशासनिक अधिकारियों तक को खरीदने का दावा कर पीड़िता को यह एहसास कराने की कोशिश की कि उनकी कोई सुनवाई नहीं होगी।
प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा खौफ!
यह मामला शिवपुरी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है। क्या न्याय सिर्फ पैसे और ताकतवर लोगों के लिए ही बचा है? क्या एक गरीब विधवा और उसका बेटा न्याय की उम्मीद भी नहीं कर सकते?
सीमा शर्मा ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है, लेकिन सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा? अगर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला जिले की कानून-व्यवस्था पर एक और काला धब्बा बन सकता है!
➡ क्या प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुल कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
116