रिपोर्ट-राजू अतुलकर
औबेदुल्लागंज | नगर के मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है, जब उनके 7 प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं ने SBSSF इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर नगर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 21 से 25 मार्च तक नेपाल के पोखरा जिले के रंगशाला स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न देशों की टीमें शामिल हुईं।
स्कूल के प्रशिक्षित कोच नरेंद्र सेन के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर और बालक वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन और नगरवासियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाइयां दीं।
बालक वर्ग: इंडिया ने दिखाया दमखम, फाइनल में मिला सिल्वर मेडल
बालक वर्ग के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। पहले मैच में नेपाल और इंडिया के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें नेपाल ने 40-20 से जीत दर्ज की। हालांकि, दूसरे मैच में इंडिया ने भूटान को 30-16 से हराकर वापसी की। तीसरे मुकाबले में इंडिया ने श्रीलंका को 40-20 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में इंडिया का सामना फिर से नेपाल से हुआ। इस कड़े मुकाबले में नेपाल ने 32-20 से जीत हासिल की और इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हर्ष यादव को “बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया, जो पूरे स्कूल और नगर के लिए गर्व की बात है।
बालिका वर्ग: इंडिया की बेटियों ने किया कमाल, जीता गोल्ड मेडल
बालिका वर्ग में भी भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया और प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। पहले मैच में इंडिया ने भूटान को 20-10 से हराकर शानदार आगाज किया। दूसरे मैच में श्रीलंका को 30-18 से मात दी, जबकि तीसरे मैच में इंडिया ने भूटान को 40-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला भी भूटान और इंडिया के बीच खेला गया, जिसमें इंडिया ने 42-20 से जबरदस्त जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे स्कूल और नगर के लिए गर्व की बात रही।
स्कूल प्रबंधन और नगरवासियों ने दी बधाइयां
इस अद्भुत उपलब्धि पर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन फूल सिंह राजपूत, प्रिंसिपल विशाखा शर्मा और स्कूल स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और कोच नरेंद्र सेन के प्रशिक्षण की सराहना की।
इस उपलब्धि में अहम योगदान देने वाले खिलाड़ियों में अंकुर धुर्वे, हर्ष यादव, वंशिका सोनी, आदर्श यादव, अक्षत चौहान, अनुश इमने और देव गौर शामिल हैं। इन युवा खिलाड़ियों ने न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया है।
इस शानदार सफलता के बाद, अब इन खिलाड़ियों से भविष्य में और भी बड़े टूर्नामेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। औबेदुल्लागंज के इन होनहार सितारों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : राजू अतुलकर
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
778