रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
बामौर कलां, शिवपुरी | चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री बांके बिहारी जी का विमान महोत्सव अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ। बांके बिहारी मंदिर से निकले इस पवित्र विमान यात्रा में भक्तों ने जयघोष, अबीर-गुलाल की वर्षा और भक्ति संगीत के साथ आनंद लिया।
श्रद्धालुओं ने राधारानी और श्री बांके बिहारी जी का पूजन-अर्चन करते हुए पूरे मार्ग में फूलों की वर्षा की। विभिन्न स्थानों पर जलपान और प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई, जिससे भक्तगणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की सराहनीय भूमिका निभाई गई।
100 वर्षों से चली आ रही परंपरा
कृष्णकांत दुबे (किस्सू महाराज) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परंपरा उनके पूर्वजों (स्व. पं. सीताशरण दुबे और पं. राम स्नेही दुबे) के नाना स्व. पं. गजाधर प्रसाद थानेदार द्वारा स्थापित की गई थी। लगभग 100 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी भक्तों में वही श्रद्धा और आस्था जगाए हुए है।
वृंदावन की तर्ज पर निकाला गया विमान
दीपू महाराज के अनुसार, यह भव्य विमान यात्रा स्व. थानेदार साहब ने वृंदावन की परंपरा से प्रेरित होकर प्रारंभ की थी। इस दौरान श्री बांके बिहारी जी का विग्रह पूरे ग्राम में निकाला गया, जिसमें श्रद्धालु होली गीत, रसिया, ढोल और मंजीरा की धुन पर भक्ति रस में डूबे नजर आए।
आस्था का केंद्र बना बामौर कलां
बामौर कलां के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों ने भी बांके बिहारी जी की आरती की, जिसके बाद मंदिर प्रांगण में महाआरती के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन हुआ।
पापमोचनी एकादशी पर केवल बामौर कलां के बांके बिहारी मंदिर में ही यह विमान महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और भगवान के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
495