रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत थाना बामौरकलां पुलिस और वन विभाग की टीम ने सुलारघाटी क्षेत्र में दबिश देकर एक मार्शल वाहन और उससे जुड़ी लोहे की गाड़ी (टरबो) में भरी अवैध पत्थर की पटिया जप्त की। जब्त किए गए पत्थरों की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। बामौरकलां थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने 23-24 मार्च की मध्यरात्रि को सुलारघाटी क्षेत्र में इस अभियान को अंजाम दिया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मार्शल गाड़ी (क्रमांक एमपी 07 एच 8990) में अवैध पत्थर लादकर खनन माफिया परिवहन कर रहा है। इस पर टीम ने तत्काल रणनीति बनाकर इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। जांच के दौरान मार्शल वाहन के साथ लगी लोहे की बनी गाड़ी (टरबो) में अवैध रूप से खनन किए गए 18 पत्थर की पटिया भरी मिलीं।
इसके बाद टीम ने वाहन को जब्त कर वन थाना बामौरकलां में अपराध पंजीबद्ध किया और जब्त किए गए पत्थरों को सुरक्षार्थ रखा गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि जब्त वाहन अजयपाल यादव, निवासी खड़ीचरा, मायापुर का है।
खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई जारी
जिले में लंबे समय से अवैध उत्खनन का कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बामौरकलां में हुई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी पुलिस और वन विभाग की टीमों ने कई जगहों पर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस और वन विभाग की सराहनीय भूमिका
इस संयुक्त कार्रवाई में बामौरकलां थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता के साथ सउनि. दिनेश पांडेय, सउनि. संदीप कुजूर, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर. हरिकृष्ण जाट, आर. अनिल जादौन, आर. मोहित शर्मा और आर. आकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इनकी तत्परता और सूझबूझ से अवैध खनन का एक बड़ा मामला उजागर हुआ, जिससे प्रशासन को खनन माफिया पर लगाम कसने में सफलता मिली।
जिले में बढ़ता अवैध खनन एक गंभीर समस्या
शिवपुरी जिले में अवैध उत्खनन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। पत्थर, रेत और अन्य खनिज संपत्तियों का अवैध रूप से दोहन किया जा रहा है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंच रही है।
प्रशासन लगातार ऐसे माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध उत्खनन जारी रखे हुए हैं। हाल ही में हुई यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि प्रशासन इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में और भी कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
आगे की कार्रवाई
जब्त वाहन और उसमें लदे पत्थरों की जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम और खनिज अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध खनन नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन अब खनन माफिया पर कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAI
✒️ *अ.संवाददाता* : अतुलु कुमार जैन
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
532