रिपोर्ट- राजू अतुलकर
मंडीदीप | धर्म, गौ रक्षा और हिन्दू एकता को समर्पित संगठन “राष्ट्रीय सनातन संस्कृति (RSS)” द्वारा रायसेन जिले में संगठन विस्तार के क्रम में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौकसे को जिला उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव तिवारी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सनातन संस्कृति द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र (रजि. क्रमांक 0059/24) के तहत यह नियुक्ति की गई है, जिसका कार्यकाल आगामी 27 अगस्त 2025 तक रहेगा।
संजय चौकसे, जिनके पिता का नाम तारा चंद चौकसे है, लंबे समय से धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे जिले में गौ रक्षा, सनातन संस्कृति के संरक्षण, धार्मिक पुस्तकों के वितरण एवं हिन्दुत्व के प्रचार में लगातार जुटे हुए हैं।
नियुक्ति के पश्चात श्री चौकसे ने कहा,”सनातन धर्म की रक्षा और गौरव के लिए जीवन समर्पित है। समाज में धर्म, संस्कृति और परंपराओं की लौ जलाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन कर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।”
राष्ट्रीय सनातन संस्कृति (RSS) संगठन का मानना है कि प्रत्येक सदस्य को सामाजिक जागरूकता के साथ संगठन के विकास के लिए आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए। इसी क्रम में प्रतिदिन एक रुपए का दान करने का आह्वान किया गया है, जिससे धर्मकार्य और सेवा प्रकल्पों को मजबूती मिल सके।
बताया जा रहा है कि चौकसे के नेतृत्व में रायसेन जिले में आने वाले समय में बड़े पैमाने पर धार्मिक सम्मेलन, पुस्तक वितरण अभियान, सेवा शिविर और हिन्दू एकता यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संजय चौकसे को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में रायसेन जिले में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को नई ऊर्जा मिलने की आशा जताई।
@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *अ.संवाददाता* : राजू अतुलकर
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
479