एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की महत्वपूर्ण बैठक, निर्वाचन प्रक्रिया पर हुई चर्चा

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
पिछोर | विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ ने 13 मार्च, गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक आयोजित की। यह बैठक एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

चुनावी प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की भूमिका महत्वपूर्ण

बैठक में एसडीएम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशानिर्देशों के तहत चुनाव प्रक्रिया में 28 प्रमुख हितधारक शामिल हैं, जिनमें राजनीतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है कि सभी पात्र मतदाताओं के पास फोटो पहचान पत्र (EPIC) हो और वे मतदाता सूची में पंजीकृत हों। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मतदाता को सुविधाजनक मतदान केंद्र उपलब्ध हो, जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

राजनीतिक दलों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यदि मतदान प्रक्रिया, मतदान केंद्रों या मतदाता सूची से संबंधित कोई सुझाव हो तो वे प्रशासन को अवगत कराएं। इस पर विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की—
कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी ने सुझाव दिया कि फर्जी मतदान रोकने के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में अनिवार्य किया जाए।
राष्ट्रीय समाज पक्ष के डीएस चौहान ने प्रस्ताव रखा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए मतदान प्रक्रिया बैलट पेपर के माध्यम से कराई जाए।
भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश पंसारी ने मतदाता सूची में सुधार की आवश्यकता जताते हुए मतदान केंद्रों में नाम परिवर्तन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने की मांग रखी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक यादव (खनियांधाना), कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत छिरौलिया, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह फौजी, राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रदेश उपाध्यक्ष डीएस चौहान, बसपा ब्लॉक अध्यक्ष महेश जाटव, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, रंजीत रहोरा, सरदार सिंह परिहार, भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश पंसारी, किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अजब सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज पक्ष के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पुरोहित, आम आदमी पार्टी ब्लॉक संयोजक अभिनव सक्सेना, उमाकांत सोनी और बलराम राजपूत समेत अन्य गणमान्य शामिल थे।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार रखे। प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और चुनाव को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!