@डिजिटल डेस्क
बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम के समीप एक भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यह घटना सुबह 8:30 बजे हुई, जब मंदिर के ऊपर के मार्ग पर स्थित दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भक्तजन घबरा गए और वहां हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकानों के बाहर पड़े कचरे ने आग को और भड़काया, जिससे आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। इस भीषण आग से लगभग 12 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। सीहोर जिले के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आग से दुकानों का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रभावित दुकानदारों में अखिलेश गोयल, अभिलाषा नाविक, राकेश रघुवंशी, मधु मालवीय, मंजू राठौर, विजय यादव, महेश केवट, जितेंद्र चौहान, राकेश गौड़ और हेम नारायण वर्मा शामिल हैं। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
सलकनपुर में स्थित मां विजयासन देवी का मंदिर मध्य प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर भोपाल से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और नवरात्रि के दौरान यहां विशेष मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए 1000 से अधिक सीढ़ियां हैं, साथ ही रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
508