रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने ओबेदुल्लागंज, बेगमगंज, सिलवानी और अन्य क्षेत्रों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लहान को नष्ट किया। होली के मद्देनजर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 16 प्रकरण दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
16 मुकदमे दर्ज, लाखों की शराब जब्त
जिले के ओबेदुल्लागंज के भोई, अर्जुन नगर, बरखेड़ा, ताजपुरा, दिवतिया और बेगमगंज समेत सिलवानी, चुनहेटीया, मोहन पिपरिया, चंदन पिपलिया और जमुनिया गांवों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 320 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 45 पाव मसाला शराब, 55 पाव प्लेन शराब और 12 बोतल बीयर जब्त की गई। साथ ही मौके पर ही 3000 किलो महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 3.73 लाख रुपए आंकी गई है।
9 आरोपी गिरफ्तार, विशेष टीम कर रही निगरानी
कार्रवाई के तहत 16 प्रकरण दर्ज किए गए और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक रविंद्र अहिरवार और मुकेश श्रीवास्तव ने किया। सहायक आयुक्त वंदना पाण्डेय ने जानकारी दी कि होली पर्व को देखते हुए विशेष उड़नदस्ता दल प्रतिदिन निगरानी करेगा और इसी तरह की कार्रवाई जारी रखेगा।
अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान
होली जैसे त्योहारों में अवैध शराब का धंधा बढ़ने की संभावना रहती है, जिसे रोकने के लिए विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। अधिकारी लगातार इलाकों की निगरानी कर रहे हैं ताकि अवैध शराब का व्यापार पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
270