रिपोर्ट-अंकित कुशवाह
मंडीदीप | शहर में आगामी त्योहारों होली, ईद और रंग पंचमी के मद्देनज़र इंडस्ट्रीज भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंडीदीप, सतलापुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने की, जबकि एसडीओपी शीला सुराणा और सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी मंचासीन रहे।
सद्भावना और शांतिपूर्ण आयोजन पर जोर
बैठक की शुरुआत में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान और सचिव अशोक भार्गव ने रंग पंचमी के जुलूस और उसकी व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि समस्त नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करना चाहिए और आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्योहारों का आनंद उठाना चाहिए।
वहीं, मुस्लिम समाज के संरक्षक असलम पठान (मंडी) और अध्यक्ष मो. सोहिल खान ने रमज़ान, ईद और होली के उत्सवों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाना चाहिए ताकि नगर में अमन-चैन बना रहे।
प्रशासन की अपील – नियमों का करें पालन
इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल जैन, आल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पार्षद विनोद चौकसे, बद्री मालवीय, केपी चौहान, अंकित चौरे और सचिन राजपूत समेत शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने जनता से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा,
“हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने नगर में भाईचारे की मिसाल कायम करें। आपसी प्रेम और सद्भाव से त्योहारों का आनंद लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर शांति बनाए रखें।“
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
194