रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
मंडीदीप | औद्योगिक थाना सतलापुर पुलिस ने लूट और चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन मामलों में शामिल अपराधियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें सतलापुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली।
-
तीन बड़ी वारदातों का खुलासा: सतलापुर पुलिस ने लुटेरों को दबोचा!
-
CCTV और खुफिया जानकारी से सफलता, चोरी और लूट के आरोपी गिरफ्तार!
-
औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती चोरी पर लगाम, पुलिस की सख्त कार्रवाई!
-
लूटपाट करने वाला गिरोह धरा गया, पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान!
-
पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त, तीनों आरोपी सलाखों के पीछे!
अपराधों का विवरण और घटनाक्रम
-
औद्योगिक क्षेत्र से चावल की बोरियों की चोरी
फरियादी धनप्रकाश गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी 2025 की रात सतलापुर स्थित सीडीएस पल्सेस कंपनी के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने ऑफिस एरिया से चावल की 9 बोरियां (कीमत ₹30,000/-) चुरा लीं। इस मामले में धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
-
गोदाम से प्लास्टिक ड्रम चोरी
राम प्रसाद पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया कि हनुमान कुटी मंदिर चौराहे के पास स्थित गोदाम से 200 लीटर के 18 प्लास्टिक ड्रम चोरी कर लिए गए। इस पर धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
-
लूटपाट की वारदात
नंदराम धाकड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि 3 मार्च 2025 की रात करीब 9:15 बजे सावरिया मोड़ के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोका, मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने इस पर धारा 127(2), 309(4) BNS के तहत केस दर्ज किया।
उपरोक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच और खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी
चोरी (घटना 1) के आरोपी :
-
अन्नू उर्फ अनिकेत मालवीय (22) – निवासी रंगियापुरा, विदिशा
-
दीपेश चौरसिया (20) – निवासी किंग पार्क सिटी, मंडीदीप
-
संतोष साहू (55) – निवासी स्क्वायर कॉलोनी, मंडीदीप
चोरी (घटना 2) के आरोपी :
-
फरहान खान (18) – निवासी होली मोहल्ला, मंडीदीप
-
दिनेश यादव (47) – निवासी रामनगर, मंडीदीप
-
यूनुस खान (23) – निवासी होली मोहल्ला, मंडीदीप
लूट (घटना 3) के आरोपी :
-
आसिफ खान (20) – निवासी खिड़की, थाना बेगमगंज (हाल: कटीघाटी, मोजमपुरा)
-
अयान खान (20) – निवासी गढ़ी मोहल्ला, सिलवानी
-
सोनू पाटीदार (19) – निवासी सिल्पीनगर, भेड़ाघाट, जबलपुर
बरामद चोरी का सामान
-
9 चावल की बोरियां
-
18 प्लास्टिक ड्रम
-
लूटा गया मोबाइल फोन
-
घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन : 2 ऑटो, 1 मोटरसाइकिल
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय त्रिपाठी, निरीक्षक सुरेश मीना, सउनि अशोक तिवारी, सउनि चंद्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक वरुण धारिया, सुनील बर्डे, अजय सिंह, अशोक मीना, महिला प्रधान आरक्षक केवल कवड़े, आरक्षक यागवेन्द्र भास्कर, अशोक शिवहरे, विपिन द्विवेदी, सौरभदास, कुलदीप यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की अपील
सतलापुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सतर्क रहें और अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें।
सतलापुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह साबित होता है कि पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह सतर्क है। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और अभियान चला रही है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
474