रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
बेगमगंज, रायसेन | बेगमगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई जेसीबी मशीन, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन सहित कुल 62 लाख रुपये का माल बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से ही चोरी, नकबजनी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
27 फरवरी 2025 को फरियादी सौरभ साहू, निवासी अयोध्या नगर बेगमगंज, ने पुलिस को सूचना दी कि दशहरा मैदान बेगमगंज से एक अज्ञात गिरोह ने उसकी जेसीबी मशीन चोरी कर ली है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे एवं एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव उईके के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
तकनीकी साक्ष्यों से मिली बड़ी सफलता
जांच के दौरान मिले तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने भोपाल और बेगमगंज में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—
-
हबीब खाँ (45) निवासी अशोका गार्डन, भोपाल (तीन दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी)
-
साजिद (40) निवासी जहांगीराबाद, भोपाल (हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में आरोपी)
-
नीलेश उर्फ हर्ष (25) निवासी दशहरा मैदान, बेगमगंज
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की गई जेसीबी, बोलेरो, मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और दो फर्जी नंबर प्लेट छिपाने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को बरामद कर लिया।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
पुलिस अधीक्षक रायसेन ने इस बड़े खुलासे के लिए निरीक्षक राजीव उईके, उपनिरीक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक हरिओम चौबे और आरक्षक सुरेंद्र की विशेष सराहना की और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
बेगमगंज पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है और आगे भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
317