भोपाल में बहेगी सुर-ताल की धारा, रवीन्द्र जैन अकैडमी का शुभारंभ कल

SHARE:

रिपोर्ट – स्थानीय संवाददाता
भोपाल। संगीत, नृत्य और कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के उद्देश्य से स्थापित “रवीन्द्र जैन अकैडमी” का भव्य उद्घाटन 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन शाम 6 बजे अकैडमी परिसर में आयोजित होगा, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश देवड़ा मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह अकैडमी कला, संगीत और नृत्य के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से खोली जा रही है, जहां युवा कलाकारों को निखारने और प्रशिक्षित करने की विशेष व्यवस्था होगी। इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में भोपाल की महापौर माननीय मालती राय मुख्य अतिथि होंगी, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मर्णिद्र जैन उद्घाटन अध्यक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अतिरिक्त, विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी और नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंगी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
संस्कृति और कला को मिलेगा नया आयाम
रवीन्द्र जैन अकैडमी के संचालक राजेंद्र जैन ने बताया कि अकैडमी का उद्देश्य भारतीय संगीत, नृत्य और अन्य पारंपरिक कलाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है। यहां प्रशिक्षु कलाकारों को अनुभवी गुरुओं से प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर, मदर टेरेसा आश्रम के पास स्थित अकैडमी परिसर में किया जाएगा। आयोजन को लेकर अकैडमी प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कला प्रेमियों और संगीत साधकों के लिए यह एक अनोखा अवसर होगा, जहां वे अकैडमी की रूपरेखा को नजदीक से देख सकेंगे और इसके उद्देश्यों को समझ सकेंगे।
कला प्रेमियों को आमंत्रण
भोपाल शहर और उसके आसपास के कला प्रेमियों के लिए यह एक विशेष आयोजन होगा, जहां वे संगीत और नृत्य जगत से जुड़ी इस नई अकैडमी के उद्घाटन के साक्षी बन सकेंगे। यह अकैडमी उन सभी नवोदित कलाकारों के लिए एक वरदान साबित होगी, जो संगीत और नृत्य को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।
राजेंद्र जैन ने सभी कला प्रेमियों, संगीत साधकों और शहरवासियों से इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहने और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है। इस आयोजन के माध्यम से कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की उम्मीद की जा रही है।

@पढ़ें पूरी खबर सिर्फ *तेजस रिपोर्टर* पर।
www.tejasreporter.com
गाँव से शहर तक, सड़क से सरकार तक और जमीन से जिम्मेदारों तक हम बनेंगे आपकी आवाज।
✍🏻 *Editor in chief* :
PANKAJ JAIN
✒️ *संवाददाता* : भोपाल
*कार्यालय : 6262013334*
🌎स्थानीय समाचारों सहित देशभर की ताजा-तरीन खबरों के लिए *डाउनलोड करें*
👉🏻 *दैनिक तेजस रिपोर्टर* का एंड्रॉयड ऐप या हमारे वेब-पोर्टल www.tejasreporter.com को निःशुल्क सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन पाएं जिससे आप रहें हमेशा अपडेट ।
📰समाचार पत्र/चैनल/एप्प/पोर्टल पर अपने क्षेत्रों के समाचार एवं विज्ञापनों के प्रकाशन/प्रसारण हेतु सम्पर्क करें ।
*अब पढ़िये ख़बरें अपनी मनपसंद भाषा में-*
हिन्दी, इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, मराठी, बंगला, उर्दू इत्यादि किसी भी भाषा में ख़बरें पढ़ें ।
*नोट* : देश भर में विभिन्न स्तरों पर संवाददाताओं की आवश्यकता है। योग्य व इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!