शिवपुरी में 5 वर्षीय मासूम से दरिंदगी : फांसी की मांग को लेकर सर्व समाज सड़कों पर, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के दिनारा क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए घृणित अपराध ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ जनता का गुस्सा उबाल पर है। आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के बैनर तले हजारों लोग सड़कों पर उतरे और कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
रैली की शुरुआत प्लेग्राउंड से हुई, जो अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए दोषी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि मासूम बच्ची को न्याय मिले और आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाए।

राजनीतिक दलों की एकजुटता, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने संभाला मोर्चा

इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक मंच पर दिखे। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।
विधायक एवं पूर्व विधायकों में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व मंत्री सुरेश रांढखेड़ा, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव समेत अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

इसके अलावा पाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह पाल, किसान नेता सतीश फौजी, बजरंग दल के विनोद पुरी, डॉ. नरेश ओझा, उपेंद्र यादव, महेंद्र पाल, एडवोकेट रामस्वरूप बघेल समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपने के बाद प्रशासन से मांग की गई कि पीड़ित बच्ची के उपचार में कोई कमी न हो और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाए।
प्रमुख मांगें : दोषी को मिले सख्त सजा, अवैध शराब पर भी हो कार्रवाई
ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें रखी गईं :
  • फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
  • पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर है, उसका बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए।
  • आरोपी को नाबालिग साबित कर बचाने की कोशिशों को रोका जाए।
  • आरोपी का जन्म प्रमाण पत्र न होने पर, उसकी शारीरिक बनावट और अपराध की प्रकृति के आधार पर उसे बालिग मानकर सजा दी जाए।
  • 2016 के जेजे एक्ट के तहत, 16-18 वर्ष के जघन्य अपराधियों को बालिग मानकर सजा देने का प्रावधान लागू किया जाए।
  • आरोपी और उसके परिवार द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर बुलडोजर चलाया जाए।
  • आरोपी के शराब पीने वाले अन्य साथियों को भी मुकदमे में शामिल किया जाए।
  • आरोपी की मां, जो उसे बचाने का प्रयास कर रही है, के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए।

कांग्रेस ने बनाई निगरानी कमेटी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि प्रशासन द्वारा किए गए वादे पूरे हो रहे हैं या नहीं।

जनता का आक्रोश : दोषी के लिए सख्त सजा की मांग

घटना के बाद से ही पूरे जिले में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा।
लोगों का स्पष्ट कहना है कि दुष्कर्मी को किसी भी सूरत में नाबालिग साबित कर बचाने नहीं दिया जाएगा। अगर इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिली तो समाज में अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।
प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं और न्याय की प्रक्रिया तेज की जाए।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

Leave a Comment

error: Content is protected !!