@डिजिटल डेस्क
Rewa MP : रीवा जिले की मनगवां तहसील के टिकुरी 32 गांव में पदस्थ पटवारी जयलाल प्रजापति का एक शराब पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी अफसर होटल में जाम छलकाते हुए दिख रहे हैं, मानो जनता से वसूली गई रिश्वत की कमाई का जश्न मना रहे हों। यह वही अधिकारी हैं, जिनके दरवाजे पर आम आदमी सीमांकन, नामांतरण और भूमि संबंधित कार्यों के लिए महीनों चक्कर काटता है, लेकिन रिश्वत देने वाले का काम झटपट निपट जाता है!
‘पैसे दो, मिनटों में काम पाओ!’
हालांकि हम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि कतई नहीं करते लेकिन वायरल वीडियो में पटवारी जलाल प्रजापति शराब के जाम के साथ अपने ही कारनामों को उजागर करते दिखाई दे रहे हैं। वे यह स्वीकारते नजर आते हैं कि छोटे से छोटे काम के लिए भी 5 से 10 हजार मिल ही जाते हैं। वो कहते हैं कि “5,000 दो और जमीन तुम्हारी तरफ नप जाएगी,” यानी जो ज्यादा देगा, वही जीत जाएगा। यह बयान न केवल उनकी भ्रष्ट मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि कैसे आम जनता महीनों सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती है, जबकि रिश्वत देने वालों का काम तुरंत निपटा दिया जाता है।
राजस्व विभाग में यह कोई नई कहानी नहीं है। यहां पैसा ही न्याय का पैमाना बन गया है। आम जनता को एक साधारण कार्य के लिए महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं, जबकि जिनकी जेब भारी होती है, उनकी फ़ाइल चुटकियों में आगे बढ़ जाती है।
कम सैलरी, करोड़ों की संपत्ति! कहां से आ रहा पैसा?
अगर पटवारी जयलाल प्रजापति की संपत्ति की पड़ताल की जाए, तो यह साफ हो जाएगा कि 20-30 हजार रुपये की तनख्वाह लेने वाला अधिकारी आखिर कैसे करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन जाता है? सूत्रों की मानें तो इस भ्रष्टाचार की जड़ें केवल पटवारी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि राजस्व विभाग के बड़े अधिकारियों तक फैली हुई हैं।
प्रशासन पर उठते सवाल : कार्रवाई होगी या मामला रफा-दफा?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पटवारी जयलाल प्रजापति पर कोई ठोस कार्रवाई होगी या यह मामला भी धूल फांकने के लिए छोड़ दिया जाएगा? सोशल मीडिया पर जनता लगातार एसडीएम मनगवां से जवाब मांग रही है।
यह मामला केवल एक भ्रष्ट अधिकारी की करतूत नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की सच्चाई उजागर करता है। अगर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह सिस्टम को दीमक की तरह खोखला कर देंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन जनता के भरोसे को बनाए रखता है या फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
बड़े सवाल :
20 हजार की तनख्वाह, करोड़ों की संपत्ति – आखिर कहां से आ रहा पैसा?
जनता को धक्का, भ्रष्ट अधिकारी की मौज – कब रुकेगा रिश्वत का यह खेल?
प्रशासन की परीक्षा: क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई?
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
402