शिवपुरी : खेत में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया केस

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम सालौराम मजरा मोहनगढ़ में 19 फरवरी 2025 की रात खेत में सो रहे 27 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध में चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी पीड़ित परिवार का सहयोगी था और उनके घर भोजन के लिए जाया करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 फरवरी की सुबह फरियादी कमल सिंह लोधी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा पिंकी उर्फ प्रहलाद लोधी 19 फरवरी की रात भोजन के बाद हमेशा की तरह अपने खेत में सोने के लिए गया था। खेत में नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए वह नियमित रूप से वहां रुकता था। लेकिन जब वह सुबह चाय पीने के लिए घर नहीं लौटा, तो उसकी बहन साधना लोधी उसे बुलाने खेत पर पहुंची।

खेत में मिली बेटे की क्षत-विक्षत लाश

साधना जैसे ही खेत पहुंची, उसने देखा कि पिंकी की गर्दन कटी हुई थी, और उसका शव खेत की बाड़ के पास पड़ा था। यह दृश्य देख वह चीख पड़ी और तुरंत परिवार को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें किसी पर शक था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से छानबीन शुरू की। संदेह के आधार पर सुनील पुत्र मानिक राम लोधी (32 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने पिंकी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

इस कारण उतारा युवक को मौत के घाट

आरोपी सुनील ने बताया कि वह पिछले पांच साल से कमल सिंह के घर भोजन करने जाता था और खेती में भी मदद करता था। 17 फरवरी की रात 11 बजे वह फिर से खाने के लिए उनके घर पहुंचा और ऊपरी मंजिल का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कमल सिंह की बेटी ने दरवाजा नहीं खोला और शोर मचा दिया, जिससे परिजन सतर्क हो गए। खुद को घिरता देख सुनील छत से कूदकर भाग गया।
अगले दिन सुनील अपनी मां के पास पहुंचा, तो मां ने पूछा कि वह रात में कहां था, क्योंकि पिंकी और पुष्पेंद्र उसे ढूंढने आए थे।

गाली-गलौज से शुरू हुआ झगड़ा, फिर कुल्हाड़ी से वार

19 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे पिंकी खेत की टटिया के पास पहुंचा और सुनील से झगड़ने लगा। पिंकी ने उसे गालियां दीं और कहा कि वह उसके घर क्यों गया था। जब सुनील ने सफाई दी कि वह सिर्फ खाना खाने गया था, तो पिंकी ने उसे फिर अपशब्द कहे।
इस पर गुस्से से आग-बबूला सुनील ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और पिंकी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसने कुल्हाड़ी को मनोज लोधी के गेहूं के खेत में फेंक दिया।

हत्या के बाद आरोपी को भेजा गया जेल

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र मावई, अजय कुमार मिश्रा, बीएल दोहरे, दीनदयाल शर्मा, अरविंद सगर, जहांन सिंह, देशराज गुर्जर, अरुण मेवाफरोस, जितेंद्र गुर्जर, माधव शंकर, रवि कौरब और राघवेंद्र पाल की अहम भूमिका रही।

मामले की जांच जारी, आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि आपसी विवाद कब हिंसक रूप ले सकता है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि हत्या की वजह महज बहस थी या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छुपी हुई है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!