रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कड़ी चेतावनी दी है। विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बिजली संकट पर नाराजगी जताई और साफ कहा कि यदि बिजली कटौती का यह अन्याय जारी रहा, तो वे जनता के साथ सड़कों पर आंदोलन करेंगे।
बिजली कटौती से गांवों में हाहाकार
विधायक कुशवाह का आरोप है कि शिवपुरी जिले के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली कनेक्शन एक साथ काट दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल अदा नहीं किया, उनकी आपूर्ति रोकने की जगह पूरे गांव को अंधेरे में डाल दिया गया है। इससे न केवल आम ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है, बल्कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र भी परेशान हैं।
विधायक की सीधी चेतावनी: “पूरे गांव को सजा देना अन्याय है!”
अपने वीडियो संदेश में विधायक ने ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सवाल उठाया कि “बिजली बिल न भरने वाले कुछ लोगों की वजह से पूरे गांव की बिजली काटना कहां का न्याय है?” उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर यह समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो वे जनता के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बोर्ड परीक्षार्थियों पर गिरी बिजली कटौती की मार
विधायक ने बताया कि उनकी विधानसभा के बमरा, देवपुर, कांकर, सतनवाड़ा, बरखेड़ा, बारा जैसे गांवों में बिजली कटौती के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। परीक्षा की घड़ी में बिना बिजली छात्रों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
“जो दोषी हैं, उनके कनेक्शन काटो, पूरे गांव को नहीं!”
विधायक ने ऊर्जा मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि “जिन्होंने बिल नहीं चुकाया, उनके कनेक्शन काटो, लेकिन मासूम ग्रामीणों को जबरन परेशान मत करो!” उन्होंने प्रशासन से तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
अगर सुनवाई नहीं हुई, तो सड़क पर संघर्ष होगा
कांग्रेस विधायक ने चेतावनी दी कि अगर बिजली कटौती की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो वे खुद जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
192