रिपोर्ट-राजेश जैन दद्दू
भोपाल | केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज टीटी नगर, भोपाल में आयोजित जिनबिंब पंचकल्याणक महामहोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर, उन्होंने परम पूज्य मुनिश्री १०८ प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान, सिंधिया ने गुरु देव का साहित्य भी प्राप्त किया। भोपाल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा, बालब्रह्मचारी अभय भैया, इंदौर से सौरभ पाटोदी, और अन्य समाजजनों ने मंत्री सिंधिया का दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस आयोजन से समाज में शांति और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति समाज के लिए प्रेरणास्पद होती है।
इससे पहले भी, सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेकर जैन मुनि का आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे आयोजनों से समाज में शांति और एकता की भावना आती है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर”
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें! सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
Post Views: 285