राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के दो सितारे – शरद और शिवानी ताइक्वांडो में दिखाएंगे दम! हल्द्वानी में होगा मध्य प्रदेश का जलवा

SHARE:

रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के दो उभरते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेंगे। पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के सीनियर खिलाड़ी शरद भार्गव और शिवानी मालवीय का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह आयोजन 5 से 8 फरवरी 2025 के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी में होगा।

शरद और शिवानी का मुकाबला कब और किसके खिलाफ?

पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि

शरद भार्गव (अंडर-80 किलोग्राम) की फाइट 8 फरवरी 2025 को होगी।

शिवानी मालवीय (अंडर-62 किलोग्राम) की प्रतियोगिता 7 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

ये दोनों खिलाड़ी वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई स्पर्धाओं में पदक जीत चुके हैं।

खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि

शरद भार्गव – संत फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, रायसेन के पूर्व छात्र हैं। उनके पिता सुशील भार्गव, शिक्षा विभाग रायसेन में कार्यरत हैं।

शिवानी मालवीय – शाइनिंग पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल की पूर्व छात्रा हैं। उनके पिता सरदार सिंह मालवीय, वन विभाग सुल्तानपुर में पदस्थ हैं।

पुलिस और प्रशासन से मिली शुभकामनाएं

इन युवा खिलाड़ियों को रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, सूबेदार प्रदीप रघुवंशी और जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

इनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद में तेजस रिपोर्टर एवं पूरा मध्य प्रदेश इनके साथ खड़ा है।


ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!