यह तो ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है! नए साहब का रौब देखकर अधिकारी सहमे, खलबली मची

SHARE:

@राकेश कुमार जैन
नए साहब के तेवर देख अधिकारी हैरान—ट्रेलर ही इतना धांसू है तो पूरी पिक्चर कैसी होगी? बड़े साहब ने आते ही सबको आईना दिखा दिया।
साहब को काटो तो खून नहीं !

बड़े साहब ने फोन पर  पूछा—”आपका विभाग कौन सा?
मातहत अधिकारी ने तुरंत जवाब दिया—”जनहितैषी!”
साहब बोले—”यह मौखिक जनहितैषी है या असल में जनता की सुनवाई भी होगी?
इतना सुनते ही अधिकारी को काटो तो खून नहीं जैसे अचानक बिजली गिर पड़ी हो। अधिकारी समझ गए —”एयर-कंडीशंड दफ्तरों में बैठकर फाइलों पर दस्तखत करने के दिन लद गए बड़े साहब ने फोन पर ही फरमान सुना दिया फिजिकली तुरंत उस गांव पहुंचिए जहां लोग तकलीफ में हैं!”
झूठ बोला, फंस गए!
अधिकारी के मातहत को   लगा कि गोलमोल जवाब देकर पिंड छुड़ा लेंगे, लेकिन साहब की नजरें पारखी निकलीं। झूठ पकड़ा गया और उसकी कीमत एक दिन की तनख्वाह से चुकानी पड़ी। अब बाकी अधिकारियों की भी सिट्टी-पिट्टी गुम!
खुसर-पुसर शुरू—”अब किसकी बारी?
साहब के कड़क अंदाज से दफ्तरों में खलबली मची है। अधिकारी आपस में फुसफुसा रहे हैं—”अब अगला कौन?
पहली बार लगा कि अब सिर्फ काम से ही पहचान बनेगी, बहानेबाजी नहीं चलेगी।
तनख्वाह जनता की सेवा के लिए मिलती है, बहानेबाजी के लिए नहीं!
साहब ने साफ शब्दों में कह दिया—”जो जनता से मुंह मोड़ेगा, वो नोटिस के लिए तैयार रहे!”
पहली ही बैठक में साहब के फोन से लगातार गूंजती फटकार ने बता दिया कि “काम नहीं किया, तो कुर्सी भी नहीं बचेगी!”
अब देखना यह है कि यह नया दौर सरकारी महकमे को कितना बदल पाता है, लेकिन इतना तय है—
पिक्चर अभी बाकी है!

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर
📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर
🌐 www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…
मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!