शिवपुरी में अवैध खनन पर प्रशासन का हंटर, 4 डंपर और पोकलैंड जब्त

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार डंपर और एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
एसडीएम उमेश चंद्र कौरव ने जानकारी दी कि डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, पटवारीगण और पुलिस बल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। ग्राम जामखो में स्थित सर्वे नंबर 1992/1/2 की 2.40 हेक्टेयर सरकारी भूमि में से लगभग 2.23 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा था।

  • शिवपुरी प्रशासन की सख्ती, अवैध खनन में जब्त हुए चार डंपर और पोकलैंड
  • अवैध खनन पर प्रशासन का वार, सरकारी जमीन पर मुरम की खुदाई पकड़ी गई
  • खनिज विभाग की कड़ी कार्रवाई, उत्खनन में लिप्त मशीनें जब्त
  • तोमर बिल्डर के अवैध उत्खनन का पर्दाफाश, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
  • सिंहनिवास-भौराना रोड पर डंप की जा रही थी अवैध मुरम, प्रशासन ने मारा छापा
  • खनन माफिया के मंसूबों पर फिरा पानी, प्रशासन ने किया बड़ा खुलासा
  • अवैध उत्खनन में संलिप्त थे डंपर और पोकलैंड मशीन
मौके पर पाए गए चार डंपर—
✅ MP 07 HB 5029
✅ MP 07 HB 4413
✅ MP 07 HB 5112
✅ MP 07 HB 4417

इसके अलावा, एक 210 पोकलैंड मशीन (मॉडल नंबर E*200 Super, Serial No. S200 – 53952) अवैध रूप से खुदाई में लिप्त पाई गई।

खनन का मास्टरमाइंड कौन?

पूछताछ में पता चला कि इस अवैध उत्खनन को तोमर बिल्डर कंपनी के मालिक प्रताप सिंह तोमर द्वारा संचालित किया जा रहा था। अवैध रूप से निकाली गई मुरम को सिंहनिवास से भौराना रोड तक सड़क किनारे डंप किया जा रहा था।

प्रशासन द्वारा चिन्हित चार अलग-अलग जगहों पर मुरम की अवैध खुदाई के प्रमाण मिले:

  • 150×80×4 वर्गमीटर
  • 80×75×4 वर्गमीटर
  • 25×80×2 वर्गमीटर
  • 90×70×6 वर्गमीटर

प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत

संयुक्त टीम ने मौके से जब्त चारों डंपर और पोकलैंड मशीन को थाना सिरसौद भेज दिया। वाहन चालकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की रिपोर्ट खनिज विभाग द्वारा तैयार कर कलेक्टर को भेजी जाएगी, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई हो सके।

देश के सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है!
🌐 www.tejasreporter.com
आज के डिजिटल युग में, जहां हर क्षेत्र तेजी से तकनीकी क्रांति का अनुभव कर रहा है, वहीं “दैनिक तेजस रिपोर्टर” अपने सत्य, निडर और तथ्यात्मक पत्रकारिता के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
मैं, पंकज जैन ✍🏻 और मेरी टीम, आधुनिक तकनीक और निष्पक्षता के साथ, आपको 24×7 देश-विदेश की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तेजस रिपोर्टर” सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी है, जो आपके लिए लाता है हर वह खबर, जो आपके लिए मायने रखती है।
🔔 सभी ताज़ा अपडेट्स और नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए, अभी बेल आइकन पर क्लिक करें और सब्सक्राइब करें।
सत्य की तलाश अब यहीं खत्म होती है।
www.tejasreporter.com – आपके विश्वास का साथी।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!