पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 3 चोर और कबाड़ी गिरफ्तार, ₹50,000 का सामान बरामद, डीजल जनरेटर चोरी में शामिल गिरोह सलाखों के पीछे

SHARE:

रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन | थाना कोतवाली पुलिस ने डीजल जनरेटर चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ₹50,000 के मशरूके के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

दिनांक 11 जनवरी 2025 को, फरियादी नासिर मियां पुत्र अब्दुल मुईद खान, निवासी ग्राम कटारिया, रायसेन ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उनके डीजल जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी हो गया है। इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 20/2025 के तहत धारा 303(2) BNS में मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।

  • कोतवाली पुलिस की शानदार कार्रवाई, चोरी का माल और आरोपी गिरफ्तार
  • सीसीटीवी और तकनीकी सबूतों से खुली चोरी की गुत्थी
  • 50 हजार के मशरूके के साथ चोर और कबाड़ी गिरफ्तार
  • पुलिस टीम ने किया सराहनीय काम, डीजल जनरेटर चोरी का खुलासा
  • चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ी समेत चार गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में सउनि सतीश जालवान, प्र.आर. 23 संजीव, प्र.आर. 22 अमित, आर. 695 शशांक समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले की तफ्तीश शुरू की।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य बने अहम कड़ी

जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से 23 जनवरी 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में युसुफ (पुत्र हमीद खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी आदमपुर, थाना सिविल लाइन, विदिशा), साहिद (पुत्र भूरा खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपलई, रायसेन), और तोरण (पुत्र हरलाल बैरागी, निवासी धनियाखेड़ी, हाल पिपलई, रायसेन) शामिल हैं। साथ ही, चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी आरिफ खान (पुत्र मकसूद खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड 01 नरापुरा) को भी हिरासत में लिया गया।

बरामदगी और जब्ती

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल जनरेटर का अल्टीनेटर, घटना में उपयोग की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक पाना और चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त पैसे बरामद किए। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत ₹50,000 आंकी गई है।

पुलिस की मुख्य भूमिका

मामले की सफलता में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, उनि राकेश सिंह, सउनि सतीश जालवान, प्र.आर. संजीव, अमित, शशांक, म.प्र.आर. सुषमा और दीपक का अहम योगदान रहा।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को लेकर जनता और वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।

देश के सबसे तेजी से बढ़ते हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है!
🌐 www.tejasreporter.com
आज के डिजिटल युग में, जहां हर क्षेत्र तेजी से तकनीकी क्रांति का अनुभव कर रहा है, वहीं “दैनिक तेजस रिपोर्टर” अपने सत्य, निडर और तथ्यात्मक पत्रकारिता के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।
मैं, पंकज जैन ✍🏻 और मेरी टीम, आधुनिक तकनीक और निष्पक्षता के साथ, आपको 24×7 देश-विदेश की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले और सटीक रूप में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तेजस रिपोर्टर” सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद साथी है, जो आपके लिए लाता है हर वह खबर, जो आपके लिए मायने रखती है।
🔔 सभी ताज़ा अपडेट्स और नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए, अभी बेल आइकन पर क्लिक करें और सब्सक्राइब करें।
सत्य की तलाश अब यहीं खत्म होती है।
www.tejasreporter.com – आपके विश्वास का साथी।
Tejas Reporter
Author: Tejas Reporter

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!