राजेश जैन दद्दू
डोंगरगढ़, चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र | श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, एसडीएम श्री मनोज मरकाम, एसडीओ श्री आशीष कुंजाम, और एसडीपीडब्ल्यूडी श्री के.के. सिंह ने चंद्रगिरि तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया।
इन अधिकारियों ने क्षेत्र पर विराजमान मुनि श्री आगम सागर जी महाराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
विशेष अतिथियों का आगमन :
राजेश जैन दद्दू ने जानकारी दी कि आगामी 6 फरवरी को आयोजित होने वाले इस स्मृति दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्रीगण सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर अपार संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना जताई गई है।
यह समाचार पढ़ने के लिए धन्यवाद।
तेज गति से बढ़ते हुए डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म
“तेजस रिपोर्टर” (www.tejasreporter.com) पर आप सभी सत्य, सटीक और निष्पक्ष खबरों का अनुभव करें।
सभी अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करें और जुड़े रहें।

Author: Tejas Reporter
201