@डिजिटल डेस्क
प्रयागराज | महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक भयंकर अग्निकांड ने अफरा-तफरी मचा दी। इस हादसे में करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविरों में आग लग गई, जिसमें करीब 300 कॉटेज जलकर खाक हो गए। सिलिंडरों के लगातार ब्लास्ट ने स्थिति और विकट कर दी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन दो लोग झुलस गए।
दोपहर लगभग चार बजे, करपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के शिविर से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बांस और फूस से बने कॉटेजों में लगी यह आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैली और पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

-
महाकुंभ सेक्टर 19 में आग का कहर, करोड़ों की संपत्ति खाक
-
सिलिंडर ब्लास्ट से महाकुंभ में मची भगदड़, दो घायल
-
300 कॉटेज जलकर राख, नुकसान का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार
-
प्रयागराज महाकुंभ : करपात्र धाम और गीता प्रेस शिविरों में आग
-
तेज हवाओं ने बढ़ाई आग की लपटें, राहत कार्य जारी
राहत कार्यों में जुटे दमकल विभाग

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 टीमें मौके पर पहुंचीं। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में न केवल लाखों रुपये की नकदी और पांच मोटरसाइकिलें राख हो गईं, बल्कि अनुमानित 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश







