रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिला प्रशासन खनियाधाना ने छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड्स को त्रुटि रहित बनाने के लिए बीआरसी कार्यालय में एक विशेष अपार आईडी मेले का आयोजन किया। इस आयोजन की देखरेख जिला कलेक्टर और जिला समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में हुई, जबकि कार्यक्रम का संचालन बीआरसी अधिकारी श्री संजय भदौरिया ने किया।
इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 100 विद्यालयों से 1500 छात्रों के नाम और जन्मतिथि में सुधार किया गया। इससे खनियाधाना में अपार आईडी पंजीकरण में 30% की वृद्धि दर्ज की गई है। शिविर के दौरान प्रधान अध्यापकों और विद्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बीआरसी कार्यालय में एकत्रित होकर छात्रों के रिकॉर्ड्स को अद्यतन किया।
बीआरसी कार्यालय के वरिष्ठ बाबू श्री राजेश शाक्य ने बताया कि आधार और यू-डाइस डेटा में मिसमैच के चलते छात्रों की अपार आईडी में त्रुटियां पाई जा रही थीं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए एस3 फार्म का उपयोग करते हुए सुधार किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटरों ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया, जिससे यह कार्य बेहद प्रभावी और व्यवस्थित ढंग से पूरा हुआ।
तकनीकी टीम और सहयोगी सदस्य :
इस आयोजन में कंप्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र जैन, सुनील शर्मा, मधुबाला शर्मा, संजीव पुरोहित, उत्तम सोनी, सोहन राजपूत, और उमेश भरदेलिया ने अहम भूमिका निभाई। इनकी मेहनत और तकनीकी दक्षता के कारण छात्रों के रिकॉर्ड्स को सटीकता के साथ अद्यतन किया जा सका।
बीआरसी अधिकारी श्री संजय भदौरिया ने बताया कि यह शिविर छात्रों के भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रयास विद्यालयों और छात्रों के बीच डिजिटल समन्वय स्थापित करने में मददगार साबित होंगे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
113