रिपोर्ट-राकेश कुमार जैन
रायसेन जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 5 जनवरी 2025 का है, जब फरियादी मोहम्मद जुबेर, निवासी वार्ड 2 कच्ची मस्जिद, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पीपलखेड़ा बायपास रोड पर निर्माणाधीन स्कूल से लगभग 25 क्विंटल लोहे का सरिया और 30 सीमेंट की बोरियां, जिनकी कीमत लगभग ₹1.30 लाख थी, चोरी हो गईं। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 10/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
-
पुलिस ने 30 हजार की चोरी का किया खुलासा
-
सीमेंट और सरिया चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
-
गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों से हुआ बड़ा खुलासा
-
कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी: चोरी का माल और वाहन बरामद
-
तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और वाहन जब्त
तेजतर्रार जांच टीम का गठन
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, और एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की।
तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
गहन जांच के दौरान, 13 जनवरी 2025 को गोलू कुशवाह (39 वर्ष) और विनोद लोधी (34 वर्ष) को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 15 जनवरी 2025 को चोरी का माल खरीदने वाले गब्बर उर्फ सलमान (35 वर्ष) को भी निशातपुरा क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन क्विंटल सरिया, 20 सीमेंट बोरियां, एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर-ट्राली, और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त की, जिनकी कुल कीमत ₹28,000 आंकी गई।
अन्य चोरी के मामलों की जांच जारी
जांच के दौरान आरोपियों ने सांची थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार की चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस इस संबंध में भी गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, उपनिरीक्षक हरिओम अस्ताया, सउनि सतीश जालवान और संजीव त्यागी, प्रधान आरक्षक संजीव, आरक्षक शशांक, और रीतेश पाठक की विशेष भूमिका रही।
रायसेन पुलिस की मुस्तैदी और सटीक जांच ने इस मामले में न केवल चोरों को दबोचा, बल्कि चोरी किए गए माल की बरामदगी भी सुनिश्चित की। पुलिस की इस कार्रवाई की आम जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
201