संतोष जैन (खबरदार), अतिथि संवाददाता
शिवपुरी | सूर्य के उत्तरायण होने का दिन, मकर संक्रांति, जैन धर्म के अनुयायियों के लिए भी एक विशेष धार्मिक महत्ता रखता है। इस दिन भगवान श्री आदिनाथ के ज्येष्ठ पुत्र, अयोध्या के राजा भरत चक्रवर्ती को प्राचीन चैत्यालयों में जिनेंद्र भगवान के प्रथम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। यह ऐतिहासिक और आध्यात्मिक घटना जैन धर्मावलंबियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिसे हर वर्ष मकर संक्रांति पर्व के रूप में उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

इसी उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ, शिवपुरी शाखा द्वारा मंगलम वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी स्वेटर और महिला वृद्धजनों को गर्म शाल भेंट किए गए। साथ ही, सभी बुजुर्गों को गजक वितरित कर उनके साथ मिठास भरे पल साझा किए गए।
इस अवसर पर संघ के संयोजक हरिओम जैन और प्रमुख सदस्य वाय के जैन, चंद्र सैन जैन (काका जी), दिनेश जैन (कल्लू भैया), अतुल जैन, महेंद्र जैन (भैयन), प्रमोद जैन, अर्चित जैन, श्रीमती प्रीति जैन और श्रीमती अंजू जैन की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
इस आयोजन ने न केवल बुजुर्गों को गरम कपड़े और मिठास से स्नेहिल क्षण दिए, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता और सेवा भावना का एक सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
63