रिपोर्ट-बीपीआर
जयपुर | रविवार को जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां जैन मंदिर के बडजात्या सभागार में 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ जी के मोक्षस्थल गिरनार जी की ओर दिल्ली से आरंभ होने वाली 1500 किमी लंबी पदयात्रा के समर्थन में एक भव्य सभा आयोजित की गई। सभा में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और समाज को इस ऐतिहासिक यात्रा में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस सभा की अध्यक्षता महावीर जी तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष और श्रमण संस्कृति बोर्ड, राजस्थान सरकार के पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता सुधांशु कासलीवाल ने की। इस आयोजन में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, महामंत्री मनीष वैद, पदमपुरा जैन मंदिर समिति के मानद मंत्री हेमंत सोगानी, और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।






