रिपोर्ट-राजू अतुलकर
68वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर-14 बालक हाकी प्रतियोगिता, जो 2 से 7 दिसंबर 2025 के बीच भोपाल में आयोजित हुई, में मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हराया। इस ऐतिहासिक जीत में रायसेन के दो उभरते सितारों, खालिद खान और कृष्णा साहू, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंडीदीप-रायसेन के हाकी फीडर सेंटर से जुड़े इन खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। गोलकीपर कृष्णा साहू ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी मजबूत रक्षा पंक्ति के दम पर एक भी गोल नहीं खाया। वहीं, फॉरवर्ड खिलाड़ी खालिद खान ने अपनी आक्रामक शैली से 5 गोल दागकर टीम को विजयी बनाने में अहम योगदान दिया।
-
राष्ट्रीय शालेय अंडर-14 हाकी में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक जीत
-
रायसेन के खालिद और कृष्णा ने दिलाए स्वर्ण पदक
-
मध्यप्रदेश ने फाइनल में यूपी को हराकर जीता खिताब
-
खालिद के गोल और कृष्णा के बचाव से मध्यप्रदेश बना विजेता
-
68वीं राष्ट्रीय अंडर-14 हाकी प्रतियोगिता में एमपी का दबदबा
मध्यप्रदेश का दबदबा :
मध्यप्रदेश ने लीग मुकाबलों में तेलंगाना को 7-0, महाराष्ट्र को 8-0, राजस्थान को 10-0 और मणिपुर को 3-0 के बड़े अंतर से पराजित कर नॉकआउट दौर में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में DAV पर 10-0 की धमाकेदार जीत हासिल की। सेमीफाइनल में उड़ीसा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उत्तरप्रदेश को हराकर मध्यप्रदेश ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
खिलाड़ियों को बधाइयों की बौछार :
रायसेन जिले के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय, खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला हाकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव सहित उपाध्यक्ष रिजवान अली और अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को शुभकामनाएं दीं।
सर्वोदय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि यह जीत न केवल मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है, बल्कि देशभर में हाकी के प्रति जुनून और प्रेरणा को भी बल देती है। रायसेन के खालिद खान और कृष्णा साहू ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के दम पर बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म 🖱️www.tejasreporter.com पर📱आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
📰 “दैनिक तेजस रिपोर्टर” www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैं पंकज जैन ✍🏻 और मेरे सहयोगी अब ⏱️24X7 आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
181